किसी भी कारण त्वचा जल जाए तो जल्दबाजी में कभी न करें ये गलतियां
व्यक्ति को चोट कभी भी लग सकती है और चोट लगने के तुरंत बाद उठाया गया हर कदम बेहद अहम होता है। इस दौरान एक छोटी सी गलती बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। इसी तरह अगर किसी कारणवश त्वचा जल जाती है तो अक्सर लोग तुरंत ही कुछ ऐसे उपचार कर लेते हैं जिनसे उनकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। चलिए त्वचा के जलने के बाद की जाने वाली ऐसी ही गलतियों के बारे में जानते हैं।
चलते पानी में जली त्वचा को रखना
बहुत से लोग त्वचा के जल जाने के बाद उसे पानी में डालना सही मानते हैं क्योंकि इससे जलन कम होती है, लेकिन ऐसा करना गलत है। उदाहरण के लिए, अगर किसी कारणवश आपका हाथ जल गया है तो उसे काफी देर तक चलते पानी के नीचे या पानी में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा के टिश्यूज को नुकसान पहुंच सकता है। इसी तरह जली त्वचा पर बर्फ लगाने से भी समस्या बढ़ सकती है।
मक्खन का इस्तेमाल है गलत
शायद आपने सुना होगा कि अगर त्वचा जल जाए तो उस पर मक्खन लगाना बेहतर होता है और यह एक बेहद पुराना घरेलू नुस्खा है। हालांकि आप कभी भी ऐसा करने की गलती न करें क्योंकि इससे त्वचा पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। बेहतर होगा कि जब किसी कारणवश आपकी त्वचा जल जाए तो किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें और उनके सुझाव के मुताबिक दवा लें।
जलने के बाद फफोलों को फोड़ना
अक्सर जलने के कुछ समय बाद त्वचा पर पानी भरे फफोले हो जाते हैं जिन्हें लोग फोड़ देते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है क्योंकि इससे जली हुई त्वचा पर दर्द और अन्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसके साथ ही फफोले फोड़ने से इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए अगर कभी जलने के बाद आपकी त्वचा पर फोफले पड़ जाएं तो उन्हें फोड़ने की गलती न करें, बल्कि इनसे राहत पाने के लिए डॉक्टरी इलाज का सहारा लें।
एंटीबायोटिक क्रीम लगाना
अगर किसी कारणवश आपकी त्वचा जल जाती है तो कभी भी खुद डॉक्टर बनने की कोशिश न करें। दरअसल, त्वचा के जलने पर कई लोग आराम के लिए प्रभावित जगह पर मनचाही एंटीबायोटिक क्रीम लगा लेते हैं। हालांकि आप कभी भी भूलकर यह गलती न करें क्योंकि एंटीबायोटिक दवाएं त्वचा के स्वस्थ बैक्टीरिया को मार देती हैं। त्वचा के यह स्वस्थ बैक्टीरिया जली त्वचा को अपने आप ठीक करने में मददगार होते हैं।