ऑफिस लुक के साथ-साथ इमेज को भी खराब कर सकती हैं फैशन से जुड़ी ये गलतियां
क्या है खबर?
अगर आप ऑफिस लुक के तौर पर किसी आउटफिट को पहनने वाली हैं तो उसे पहनने के पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप उसे कुछ इस तरह पहनें कि आपकी प्रोफेशनल इमेज पर सकारात्मक असर पड़े।
हालांकि, अक्सर महिलाये कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां अनजाने में कर बैठती हैं, जो कि ऑफिस इमेज के लिए सही नही है।
चलिए फिर आज हम आपको उन सामान्य गलतियों के बारे में बताते हैं, ताकि आप उनसे बच सकें।
#1
गलत तरीके से आउटफिट पहनना
बेशक एक आउटफिट को आप अलग-अलग तरीकों से पहनकर विभिन्न लुक क्रिएट कर सकती हैं लेकिन यह सिर्फ तभी संभव है, जब आप उसे सही तरह से कैरी करें।
उदाहरण के लिए अगर आप ऑफिस के लिए किसी आउटफिट को पहनने वाली हैं तो आपको ऐसे आउटफिट को पहनने से बचना चाहिए जो बहुत ज्यादा छोटे या फिर बड़े हों क्योंकि इस तरह के आउटफिट को पहनकर आप अनप्रोफेशनल लग सकती हैं।
#2
गलत रंगों का चयन
अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं, जो फैशन ट्रेंड को देखते हुये ऑफिस के लिए किसी भी रंग के आउटफिट को ट्राई करना पसंद करती हैं तो आपको बता दें कि आपका ऐसा करना कभी-कभी आपके लुक को खराब कर सकता है।
उदाहरण के लिए ऑफिस आउटफिट के तौर पर लाल, पीले और हरे जैसे भड़कीले रंगों का चयन आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है।
इसलिए बेहतर होगा सोबर और डिसेंट रंगों का ही चयन करें।
#3
प्रिंट्स का चयन ठीक न होना
आमतौर पर ऑफिस आउटफिट के तौर पर महिलाये प्लेन शर्ट के साथ स्कर्ट या फिर जींस पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि आप प्रोफेशनल लुक में प्रिंट्स को शामिल नहीं कर सकतीं।
हालांकि, प्रिंट्स के चयन में गड़बड़ी आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकती हैं।
जैसे ऑफिस में बहुत अधिक बोल्ड प्रिंट्स या एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट पहनने से बचना चाहिए औप इनकी बजाय सॉफ्ट फ्लोरल प्रिंट से लेकर चेक्स और स्ट्राइप्स आदि को चुनना चाहिए।
#4
फैशन एसेसरीज का चयन सोच-समझकर न करना
हम जानते हैं कि किसी भी आउटफिट की स्टाइलिंग में फैशन एसेसरीज एक अहम भूमिका अदा करती हैं।
हालांकि, इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप हैवी ज्वैलरी कैरी करें। खासकर, ऑफिस आउटफिट के साथ क्योंकि इसकी वजह से आपका पूरा ऑफिस लुक खराब हो सकता है।
बेहतर होगा कि आप अपने किसी भी ऑफिस आउटफिट के साथ फैशन एसेसरीज के तौर पर एक घड़ी, कानों में छोटे-छोटे स्टड्स और गले में एक पतली चैन पहनें।