काले रंग के कपड़े पहनते समय फॉलो करें ये टिप्स, मिलेगा अच्छा लुक
लड़कियों की अलमारी में कुछ रंग के आउफिट हमेशा अहम हिस्सा बने रहते हैं। इन्हीं रंगों में से एक है काला, जो हमेशा ट्रेंडिंग रहता है। हालांकि, एक समस्या जो हर लड़की के सामने आती है कि आखिर काले रंग के आउटफिट को स्टाइलिश कैसे बनाया जाए? अगर आप भी इसी कशमकश में रहती हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी स्टाइलिंग टिप्स बताते हैं, जिन्हें फॉलो करके काले रंग के आउटफिट में आपको एलिगेंट लुक मिल सकता है।
काले रंग के आउटफिट के साथ पहनें ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी
अगर आप किसी पार्टी या फिर किसी खास कार्यक्रम में जा रही हैं और ऐसे में आप काले रंग का कोई आउटफिट पहनने की सोच रही हैं तो यह एक अच्छा विचार हो सकता है। बस पार्टी के हिसाब से अपने इस लुक को खूबसूरत बनाने के लिए फैशन एसेसरीज के तौर पर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहनना बेहतरीन रहेगा। इसके लिए आप चाहें तो अपने किसी भी तरह के काले रंग के आउटफिट के साथ स्टेटमेंट ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स पहन सकती हैं।
बनाएं काले रंग और बेज रंग का कॉम्बिनेशन
अक्सर लड़कियों को लगता है कि अगर उन्होंने काले रंग का कोई आउटफिट पहना है तो उन्हें हमेशा ही ब्लैक कोट या ब्लेजर पहनना चाहिए, लेकिन ऐसा करना गलत है। हालांकि, ऐसे में काले रंग और बेज रंग का कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा साबित हो सकता है। इसलिए अगर आप काले रंग का कोई ऐसा आउटफिट पहनने वाली हैं, जिसके साथ जैकेट या फिर श्रग अच्छा लगता है तो उनमें बेज रंग का चयन करना बेहतरीन होगा।
काले रंग के आउटफिट के साथ बेहतरीन रहेंगी पेंसिल हील्स
अगर आप किसी समारोह में जाने के लिए काले रंग का आउटफिट पहनने वाली हैं तो उसके साथ फुटवियर्स के तौर पर पेंसिल हील्स का चयन करना बेहतरीन रहेगा। भले ही आप किसी भी तरह का हेयर स्टाइल रखें, किसी भी तरह का काले रंग का आउटफिट पहनें, लेकिन पेंसिल हील्स को पहनकर आपको एक ग्रेसफुल लुक मिल सकता है। वैसे बेहतर होगा अगर आप काले रंग की जींस और टॉप या फिर शॉर्ट ड्रेस के साथ पेंसिल हील्स पहनें।
काले रंग के आउटफिट के साथ लगाएं लाल लिपस्टिक
काले रंग के आउटफिट के साथ सुनहरे रंग की बेल्ट और लाल रंग की लिपस्टिक बहुत ज्यादा सुंदर लगती है। खासकर, अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं तो अपनी किसी भी काले रंग की शॉर्ट ड्रेस के साथ सुनहरे रंग की कोई बड़ी बेल्ट पहनें। इसी के साथ मेकअप को सटल रखते हुए लाल रंग के शेड वाली लिपस्टिक लगाएं। इससे आपका पूरा लुक काफी बोल्ड लगेगा।