Page Loader
साल 2024 में आएंगे ये लंबे सप्ताहांत, बनाई जा सकती है घूमने की योजना

साल 2024 में आएंगे ये लंबे सप्ताहांत, बनाई जा सकती है घूमने की योजना

लेखन अंजली
Dec 02, 2023
06:00 am

क्या है खबर?

हम जल्द ही 2023 को अलविदा कह देंगे और 2024 आ जाएगा। जैसे ही नया साल आता है, कई लोग तरह-तरह के संकल्प लेने के लिए तैयार हो जाते हैं। अगर आप घूमना पसंद करते हैं और नए साल के लिए आपका संकल्प है कि आप ज्यादा से ज्यादा घूमना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आगामी वर्ष में 10 से अधिक लंबे सप्ताहांत आने वाले हैं। इन लंबे सप्ताहांत पर आप आराम से घूम सकते हैं।

पहला महीना

जनवरी में आने वाले हैं 3 लंबे सप्ताहांत

1) 30 दिसंबर को शनिवार और 31 दिसंबर को रविवार है, जबकि 1 जनवरी (सोमवार) को नया साल है। 2) 13 जनवरी (शनिवार) को लोहड़ी है, जबकि 14 जनवरी को रविवार है। इसके बाद 15 जनवरी (सोमवार) को मकर संक्रांति है। आप चाहें 16 जनवरी (मंगलवार) को छुट्टी लेकर इस सप्ताहांत को और लंबा बना सकते हैं। 3) 26 जनवरी (शुक्रवार) को गणतंत्र दिवस है। इसके बाद 27 जनवरी को शनिवार और 28 जनवरी को रविवार है।

तीसरा महीना

मार्च में भी आएंगे 3 लंबे सप्ताहांत 

1) 8 मार्च (शुक्रवार) को महाशिवरात्रि है, जबकि 9 मार्च (शनिवार) को गुड़ी पड़वा और 10 मार्च को रविवार है। 2) 23 मार्च को शनिवार और 24 मार्च को रविवार है। इसके बाद 25 मार्च (सोमवार) को होली है। 3) 29 मार्च (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे है। इसके बाद 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च (रविवार) को ईस्टर है।

पाचवां और छठा महीना

मई और जून में भी बनाएं लंबे सप्ताहांत 

मई: इस बार 23 मई (गुरुवार) को बुद्ध पूर्णिमा है। इसके बाद 24 मई (शुक्रवार) की छुट्टी लें, फिर 25 मई को शनिवार और 26 मई को रविवार है। इस अवसर पर आप किसी ठंडी जगह जाने की योजना बना सकते हैं। जून: 15 जून को शनिवार और 16 जून को रविवार है, जबकि 17 जून (सोमवार) को बकरीद है। इसके बाद आप 18 जून (मंगलवार) को छुट्टी ले सकते हैं।

आठवां महीना

अगस्त में आएंगे 2 लंबे सप्ताहांत 

1) 15 अगस्त (गुरुवार) को स्वतंत्रता दिवस और पारसी नव वर्ष है। इसके बाद 16 अगस्त (शुक्रवार) की छुट्टी ले लें, फिर 17 अगस्त का शनिवार और 18 अगस्त को रविवार है। साथ ही 19 अगस्त (सोमवार) को रक्षाबंधन है। 2) 24 अगस्त को शनिवार और 25 अगस्त को रविवार है, जबकि 26 अगस्त (सोमवार) को जन्माष्टमी है। इसके बाद आप 27 अगस्त (मंगलवार) की छुट्टी लेकर आप इसे भी अच्छा-खासा लंबा सप्ताहांत बना सकते हैं।

9वां महीना

सितंबर के लंबे सप्ताहांत 

1) 5 सितंबर (गुरुवार) को ओणम है। इसके बाद 6 सितंबर (शुक्रवार) की छुट्टी ले लें, फिर 7 सितंबर (शनिवार) को गणेश चतुर्थी और 8 सितंबर को रविवार है। इस अवसर पर आप महाराष्ट्र या फिर केरल घूमने का प्लान बना सकते हैं क्योंकि इस समय वहां का मौसम काफी अच्छा होता है। 2) 14 सितंबर को शनिवार और 15 सितंबर को रविवार है। इसके बाद 16 सितंबर (सोमवार) को ईद मिलाद उन नबी है।

11वां महीना

नवंबर में आने वाले लंबे सप्ताहांत 

1) 1 नवंबर (शुक्रवार) को दिवाली है। इसके बाद 2 नवंबर को शनिवार और 3 नवंबर (रविवार) को भाई दूज है। फिर आप चाहें तो 4 नवंबर (सोमवार) की छुट्टी लेकर इस त्योहारी सीजन को एक बेहतरीन लंबा सप्ताहांत बना सकते हैं। 2) 15 नवंबर (शुक्रवार) को गुरु नानक जयंती है, जबकि 16 नवंबर को शनिवार और 17 नवंबर को रविवार है।