लड़कियां इन तरीकों से पहनें सफेद शर्ट, हमेशा लगेंगी स्टाइलिश
क्या है खबर?
सुनने में भले ही यह बात लड़कियों को अजीब लगे, लेकिन अगर उनके पास सफेद शर्ट है तो वे उसे एक या दो नहीं बल्कि कई तरह से पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं।
दरअसल, हर फैशन वीक में सफेद शर्ट को नए-नए स्टाइल से पहनने के कई तरीके फेमस हुए हैं जिनको आप अपनी इंस्पिरेशन बना सकती हैं।
आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ आइडियाज बताने जा रहे हैं जिनको लड़कियां बड़ी आसानी से आजमा सकती हैं।
#1
कोल्ड शोल्डर स्टाइल
सफेद शर्ट को कोल्ड शोल्डर स्टाइल से पहनने के लिए सबसे पहले अपनी सफेद शर्ट को पहने और उसके ऊपर की तीन बटन न बांधे।
फिर अपनी शर्ट को आधा नीचे करके कॉलर को नीचे की ओर खिसकाएं ताकि वह आपके कंधों के ठीक ऊपर सेट हो जाएं।
इस तरह से सफेद शर्ट को कैरी करने से लड़कियों को ऑफ शोल्डर लुक मिलेगा जिसको वे अपने पसंदीदा बॉटम वियर के साथ टिमअप करके पहन सकती हैं।
#2
टाई वन ऑन
इस स्टाइल से सफेद शर्ट को पहनने के लिए पहले अपनी शर्ट को ऊपर के दो-तीन बटन को छोड़कर ऑफ शोल्डर की तरह पहनें।
फिर शर्ट की एक बाजू को अपनी एक बाजू को कंधे के ऊपर और दूसरी शर्ट की बाजू को बगल की तरफ से लाकर दोनों को एक-साथ बांधे।
इस तरह से सफेद शर्ट पहनने से लड़कियों को वन साइडिड ऑफ शोल्डर लुक मिलेगा जिसको वे अपने पसंदीदा बॉटम वियर के साथ टिमअप करके पहन सकती हैं।
#3
स्वीटहार्ट स्टाइल
स्वीटहार्ट स्टाइल से अपनी सफेद शर्ट को पहनने के लिए पहले अपनी शर्ट को बाजू की तरफ से छोड़कर और कॉलर की तरह से मोड़कर इस तरह से पहने ताकि उनकी शर्ट के बटन चेस्ट की ओर बंधे।
फिर शर्ट की दोनों बाजूओं को अपनी बगल के नीचे से एक साथ बांधें।
इस तरह से सफेद शर्ट को कैरी करने से लड़कियों को बेहद स्टाइलिश लुक मिलेगा जिसको वे डेनिम जींस या पेंसिल स्कर्ट के साथ टिमअप कर सकती हैं।
#4
स्कर्टिंग द इशू
आप चाहें तो अपनी सफेद शर्ट को बॉटम वियर के तौर पर भी पहन सकती हैं।
इसके लिए अपनी कमर की ओर से शर्ट को पहनकर उसके सभी बटन बांधे। फिर अपनी शर्ट की दोनों बाजूओं को अपनी कमर के किनारे पर एक साथ बांधकर नीचे के दो बटन खोल दें।
इस तरह से सफेद शर्ट को कैरी करने से लड़कियों को पेंसिल स्कर्ट का लुक मिलेगा जिसको वे अपने पसंदीदा अपर वियर के साथ टिमअप करके पहन सकती हैं।