इस तरह से धोएं बच्चों के रूईदार खिलौने, लंबे समय तक चलेंगे
क्या है खबर?
अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है और उसे रूईदार खिलौनों से खेलना पसंद है तो आपको उसके खिलौनों की साफ-सफाई पर खास ध्यान देना चाहिए।
खिलौनों के साथ लगातार खेलने के कारण ये न सिर्फ पुराने और बेकार नजर आते हैं, बल्कि इनसे बच्चों को इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि बच्चों के रूईदार खिलौनों को आसानी से कैसे साफ किया जा सकता है।
स्टेप-1
गुनगुने पानी और डिजर्टेंज के मिश्रण में भिगोएं
जब कभी भी आपको अपने बच्चे के रूईदार खिलौने गंदे दिखे तो सबसे पहले उन्हें गुनगुने पानी और डिटर्जेंट पाउडर के मिश्रण में कम से कम 30 से 35 मिनट के लिए भिगो दें।
ध्यान रखें कि आप खिलौनों को धोने के लिए जिस डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह ज्यादा हार्श न हो बल्कि माइल्ड हो क्योंकि हार्श डिटर्जेंट खिलौनों को जल्दी खराब कर सकता है।
स्टेप-2
खिलौनों को धोने का तरीका
अगर आप रूईदार खिलौनों को हाथ से धोने वाले हैं तो उन्हें गुनगुने पानी और डिटर्जेंट के मिश्रण से निकालकर सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद उन्हें ठंडे पानी से धो दें।
वहीं अगर आप खिलौनों को वाशिंग मशीन में धोने वाले हैं तो भिगोने के बाद उन्हें सबसे पहले एक मैश बैग में डालें और फिर डेलीकेट साइकल का विकल्प चुनकर उन्हें सामान्य तरीके से धो लें।
स्टेप-3
धोने के बाद ऐसे सुखाएं खिलौने
रूईदार खिलौने बहुत कोमल होते हैं, इसलिए इन्हें धोने के बाद सुखाने का तरीका ऐसा होना चाहिए कि ये खराब न हो।
बेहतर होगा कि आप इन्हें धोने के बाद एक साफ तौलिये में अच्छी तरह लपेटकर पोछ लें। इसके बाद खिलौनों को हवादार जगह पर सुखाने के लिए रख दें या फिर रस्सी पर टांग दें।
अगर आप खिलौनों को मशीन में सुखाने वाले हैं तो इसके ड्रायर को न्यूनतम हीट सेटिंग पर सेट करें।
महत्वपूर्ण बात
लेबलिंग दिशा-निर्देशों पर दें ध्यान
बात चाहें किसी कपड़े की हो या बच्चों के रूईदार खिलौनों की, इनकी साफ-सफाई और देखभाल के लिए इनके ऊपर लगी लेबलिंग पर लगे दिशा-निर्देशों को एक बार अच्छे से पढ़ना बहुत ही जरूरी है।
इन दिशा-निर्देशों में यह लिखा होता है कि खिलौनों को किस तरह के डिटर्जेंट और पानी से धोना हैं और उन्हें कैसे स्टोर करना है।
अगर इन चीजों का पालन किया जाए तो खिलौने लंबे समय तक चलेंगे।