अपने चेहरे के आकार के मुताबिक लगाएं आईलाइनर, मिलेगा परफेक्ट लुक

आईलाइनर आंखों के मेकअप का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। महिलाएं इसे लगाते समय तरह-तरह के लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करती हैं और अक्सर अपनी आंखों के आकार को ध्यान में रखकर आईलाइनर लगाती हैं। हालांकि अगर आप आईलाइनर से एक परफेक्ट लुक चाहती हैं तो आपको अपने चेहरे के आकार पर भी ध्यान देना चाहिए। चलिए फिर आज हम आपको चेहरे के आकार के अनुसार आईलाइनर लगाने के बारे में बताते हैं।
अगर आपके चेहरे का आकार अंडाकार है तो यकीनन आप काफी लकी हैं क्योंकि ऐसे चेहरे पर कई तरह के आईलाइनर स्टाइल काफी अच्छे लगते हैं और आप चाहें तो आईलाइनर के जरिए कई अलग-अलग लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। हालांकि अगर आप बहुत अधिक ड्रामेटिक लुक नहीं चाहती हैं तो ऐसे में आप अपनी लोअर लैशलाइन के आउटर हाफ पर आईलाइनर लगाएं। यकीन मानिए इससे आपकी आंखें काफी खूबसूरत लगेंगी।
अगर किसी महिला का चेहरा गोलकार है तो बेहतर होगा कि वह आईलाइनर के जरिए अपनी आंखों को क्लासी लुक दें। इसके लिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आईब्रो एकदम साफ हों। इससे ये आपके चेहरे को फ्रेम करने में मदद करेंगी। फिर आईलाइनर से अपनी आंखों को मोटा विंग्ड लाइनर या स्मोकी लुक दें। ऐसा करने पर आपकी आंखें ही नहीं, पूरा फेस मेकअप भी बेहद ही ब्यूटीफुल लगेगा।
चकोर आकार वाले महिलाओं के चेहरे की लंबाई और चौड़ाई एक समान नजर आती है। ऐसे में उन्हें आईलाइनर लगाते समय आंखों के किनारों को थोड़ा सॉफ्ट लुक देना होगा जिससे उन्हें अधिक फेमिनिन लुक मिले। इसके लिए ऊपर और नीचे की लैशलाइन पर आईलाइनर लगाने के बाद ब्रश की मदद से उन्हें एक सॉफ्ट लुक दें। आखिर में अपनी पलकों पर मस्कारा का हैवी कोट लगाना न भूलें।
अगर आपके चेहरे का आकार हीरे के जैसा है तो आप आंखों को ड्रामेटिक लुक प्रदान करते हुए आईलाइनर लगाएं। इस स्टाइक में आपकी आंखों को आईलाइनर से एक परफेक्ट लुक मिलेगा। आप इसके लिए विंग्ड आईलाइनर या अरेबिक स्टाइल आईलाइनर को चुन सकती हैं। यकीन मानिए इसके बाद आपकी आंखें बेहद ही स्टाइलिश लगेंगी और आपका चेहरा भी काफी हद तक सुंतलित लगेगा।