हाथों से इस तरह धोएं कपड़े, पानी की होगी बचत
आजकल पानी की जिस तरह से बर्बादी हो रही है, उस लिहाज से यह कहा जाने लगा है कि भविष्य में होने वाली लड़ाईयों की वजह जर, जोरू या जमीन नहीं बल्कि जल होगा। ऐसे में पानी की बचत करना हर किसी की एक अहम जिम्मेदारी बनती है और इसकी पहल हम अपने घरों से कर सकते हैं। कपड़े धोते समय कम पानी का इस्तेमाल ऐसी ही एक पहल है। आइए आपको इसके कुछ तरीके बताते हैं।
कपड़ों की करें छंटाई
जब आप कपड़े धोने वाले हों तो उससे पहले उनकी छंटाई कर लें। उदाहरण के लिए अधिक गंदे और कम गंदे कपड़ों को अलग कर लें। इसी तरह हल्के रंग के कपड़े और जिन कपड़ों से रंग निकलता है, उन्हें भी अलग कर लें क्योंकि अगर आप इन कपड़ों को एक साथ धोएंगे तो कपड़ों से रंग निकलकर दूसरे कपड़े में लग जाएगा और फिर उसे साफ करने के लिए आपको अतिरिक्त पानी का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
कपड़ों पर लगे दागों को ऐसे करें साफ
अगर आप यह चाहते हैं कि हाथों से कपड़े धोते समय कम मेहनत लगे और पानी का भी कम इस्तेमाल हो तो सबसे पहले गुनगुने पानी में थोड़ा डिटर्जेंट पाउडर डालकर उन्हें अच्छे से मिला लें और फिर इसमें दाग लगे कपड़ों को थोड़ी देर के लिए भिगोकर छोड़ दें। इस तरीके से दाग लगे कपड़ों से दाग बेहद आसानी से निकल जाता है और इसे साफ करने के लिए आपको बहुत अधिक पानी भी खर्च नहीं करना पड़ता।
मीडियम साइज की बाल्टी का करें इस्तेमाल
यह एक छोटी सी ट्रिक है, लेकिन यह बहुत अधिक पानी बर्बाद होने से बचाने में आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए मीडियम साइज की बाल्टी में गुनगुना पानी और डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं। इसके बाद इसमें कपड़े डालकर उन्हें थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब बाल्टी में डाले गए कपड़ों को थोड़ी देर हाथ से रगड़े और फिर उन्हें एक अन्य बाल्टी में पानी लेकर धो लें।
खुले नल के नीचे न धोएं कपड़े
यह एक ऐसी गलती है जिसे अक्सर लोग हाथों से कपड़े धोते समय कई बार दोहराते हैं। हम इसे गलती इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इससे काफी सारा पानी बर्बाद हो जाता है। इसलिए जब भी आप हाथों से कपड़े धो रहे हों तो नल को यूं ही खुला न छोड़ें। इसके अलावा बाल्टी को पूरा भरने से बचें। इससे भी अतिरिक्त पानी खर्च होता है। बेहतर होगा कि आप बाल्टी को आधा ही भरें।