इन टिप्स की मदद से स्टोर करें एलोवेरा की पत्तियां, रहेंगी ताजा
क्या है खबर?
कई लोग त्वचा के साथ-साथ शारीरिक समस्याओं से राहत पाने के लिए एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालकर इस्तेमाल करते रहते हैं, इसलिए वे इकट्ठी कई एलोवेरा की पत्तियों को काटकर स्टोर करना बेहतर समझते हैं।
हालांकि, अगर उन्हें सही तरीके से स्टोर न किया जाए तो वे जल्दी खराब हो जाती हैं।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप एलोवेरा की पत्तियों की ताजगी को बरकरार रखते हुए स्टोर कर सकते हैं।
#1
विटामिन-सी का करें इस्तेमाल
विटामिन-सी का इस्तेमाल करके आप एलोवेरा की पत्तियों और उसके जेल को खराब होने से बचा सकते हैं।
इसके लिए बस कटी हुई एलोवेरा की पत्तियों के किनारे पर नींबू या फिर संतरे के पाउडर को लगा दें और इसे किसी ठंडी जगह रख दें। वहीं, एलोवेरा के जेल में नींबू या फिर संतरे का पाउडर मिला दें।
ऐसा करने से एलोवेरा की पत्तियां और जेल काफी समय तक ताजा रहेगा।
#2
शहद भी है कारगर
अगर आप यह सोच रहे हैं कि शहद की मदद से एलोवेरा की पत्तियों और जेल को कैसे स्टोर किया जा सकता है तो आपको बता दें कि शहद में ऐसे कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो एलोवेरा की पत्तियों को खराब होने से बचा सकते हैं।
इसके लिए बस एलोवेरा की पत्तियों के ऊपर कंम से कम एक-दो चम्मच शहद लगा दें। वहीं, जेल में एक चम्मच शहद को मिला दें।
#3
फ्रीजर में रखें
एलोवेरा की पत्तियों और जेल को स्टोर करने के लिए उन्हें फ्रीजर में भी रखा जा सकता है।
इसके लिए आप सबसे पहले एक प्लास्टिक के रेपर में एलोवेरा की पत्तियों को लपेटें और किसी धागे से बांधकर फ्रीजर में रख दें। वहीं, एलोवेरा जेल के डिब्बे को सीधे फ्रीजर में स्टोर करने के लिए रख दें।
इन दोनों चीजों को फ्रीजर में रखने के बाद आप उन्हें लगभग दो-तीन सप्ताह तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
#4
मिट्टी के अंदर करें स्टोर
एलोवेरा की पत्तियों और जेल को स्टोर करने के लिए आप उन्हें ठंडी मिट्टी के अंदर भी स्टोर कर सकते हैं।
इसके लिए बस आप एलोवेरा की पत्तियों को एक प्लास्टिक के रेपर से अच्छी तरह लपेंट दें, फिर उन्हें अपने घर के गार्डन की मिट्टी के अंदर रख दें या फिर एक प्लास्टिक के डिब्बे में थोड़ी मिट्टी डालकर उसमें पत्तियों को रखें।
इसी तरह एलोवेरा जेल को उसके डिब्बे के साथ मिट्टी के अंदर रखें।