Page Loader
इन तरीकों की मदद से घर पर आसानी से करें कैंची की धार तेज

इन तरीकों की मदद से घर पर आसानी से करें कैंची की धार तेज

लेखन अंजली
Mar 16, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर किसी कपड़े को काटने के साथ-साथ अन्य कई कामों के लिए कैंची का इस्तेमाल खूब किया जाता है और ऐसे में अगर किसी कारणवश कैंची की धार खराब हो जाती है तो उससे किसी भी चीज को काटने में काफी परेशानी होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर पर खुद से ही कैंची की धार को आसानी से तेज कर सकते हैं।

#1

एल्युमिनियम फॉइल का करें इस्तेमाल

अगर घर में एल्युमिनियम फॉइल है तो आपका उसका इस्तेमाल करके कैंची की धार को तेज कर सकते हैं। इसके लिए बस एल्युमिनियम फॉइल को कम से कम 8 से 10 बार अच्छे से मोड़ दें, फिर कैंची से मोड़े हुए फॉइल को लगातार काटते रहें क्योंकि एल्यूमिनियम फॉइल को लगातार काटने से कैंची की धार आसानी से तेज हो जाती है। अगर एक बारी में कैंची की धार तेज न हो तो इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं।

#2

सैंडपेपर का करें इस्तेमाल

आप चाहें तो सैंड पेपर की मदद से भी घर पर आसानी से कैंची की धार को तेज कर सकते हैं। इसके लिए सैंडपेपर को कैंची की धार वाली जगह पर आराम-आराम से कुछ देर के लिए अच्छे से रगड़ें। इससे कैंची की धार पहले से तेज हो जाएगी। इसके अलावा, आप चाहें तो कैंची से कुछ देर तक सैंडपेपर को लगातार काटकर भी उसकी धार को तेज कर सकते हैं।

#3

पत्थर आएगा काम

किसी भी तरह की कैंची की धार को तेज करने के लिए ग्रेनाइट पत्थर या फिर मार्बल पत्थर जैसे पत्थरों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो कैंची को इन पत्थरों पर घिसकर उसकी धार बढ़ा सकते हैं। हालांकि, ऐसा करते समय थोड़ी सावधानी बरतें क्योंकि ऐसा करते समय कैंची पत्थर से फिसलकर हाथ में लग सकती है। अगर आपको ग्रेनाइट पत्थर या फिर मार्बल पत्थर न मिले तो उनकी बजाय किसी खुरदुरे पत्थर का इस्तेमाल करें।

#4

लोहे का भी किया जा सकता है इस्तेमाल

अगर आपके घर में कोई पुराना लोहे का टुकड़ा रखा हुआ है तो आप उसकी मदद से भी कैंची की धार को तेज कर सकते हैं। इसके लिए आप लोहे को अच्छे से साफ करके कुछ देर के लिए धूप में रख दें। इसके बाद लोहे पर कैंची को आराम-आराम से घिसें। इससे बहुत आसानी से कैंची की धार तेज हो जाएगी। हालांकि, इस दौरान थोड़ी सावधानी बरतें क्योंकि लोहे पर कैंची को घिसते समय कभी-कभी चिंगारी निकलने लगती है।