
कार में रखें ये जरूरी सामान, सफर में नहीं होगी कोई परेशानी
क्या है खबर?
चाहे सफर लंबा या छोटा कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनकी जरुरत हमें कभी भी कहीं भी पड़ सकती है।
अगर आपके पास कार है तो आपको कुछ ऐसी चीजों को उसमें हमेशा रखना चाहिए, जो आपके काम आ सकती हैं।
आप सोच रहे होंगे कि हम कार के पेपर्स आदि की बात कर रहे हैं तो नहीं। इनके अलावा भी कई सारे ऐसे सामान होते हैं, जो कार से सफर करते समय आपके काम आ सकते हैं।
अग्नि रोधक
अग्नि रोधक यंत्र रखें
कार में हमेशा आपको अग्नि रोधक (Fire Extinguisher) रखना चाहिए। आपने इन्हें ऑफिस और होटलों आदि जगहों पर लगा हुआ देखा होगा।
कार में लगने वाला अग्नि रोधक सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए अग्नि रोधक की अपेक्षा छोटा होता है ताकि वह आराम से कम जगह में फिट हो सके।
सफर के दौरान किन्हीं कारणों से कार में आगे पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
LPG और CNG गैस किट वाली कारों के लिए तो यह बहुत जरूरी है।
लुब्रिकेंट
बोल्ट खोलने के लिए लुब्रिकेंट रखना है जरूरी
आपको अपनी कार में लुब्रिकेंट भी रखना चाहिए। यह एक स्प्रे होती है, जो पुराने नट बोल्ट आदि को आसानी से खोलने में मददगार होती है।
कई बार रास्ते में टायर अचानक से खराब हो जाता है और आपको वह खुद बदलना पड़ता है।
अधिक दिनों से लगे बोलट्स में जंग लग जाती है इस कारण उन्हें खोलने में बहुत परेशानी होती है।
ऐसे में लुब्रिकेंट बहुत काम आ सकता है। इसके उपयोग से बोल्ट आसानी से खुल जाएंगे।
लग रिंच
लग रेंच टायर बदलने में आएगी काम
कार में रखने वाले जरूरी सामनों की लिस्ट में लग रिंच (Lug Wrench) भी शामिल है।
हाईवे पर आसानी से मैकेनिक नहीं मिलते हैं। ऐसे में टायर के अचानक पंचर होने पर आपको ही बदलना पड़ता है और टायर बदलने के लिए लग रिंच की जरूरत पड़ती है।
यह सामान्य रिंच की तरह नहीं होती है। इसमें अलग-अलग साइज की चार रिंच दी जाती हैं। इससे टायर बदलने में आसानी होती है।
चाबी
अतिरिक्त चाबी रखना भी है फायदेमंद
कई बार ऐसा होता है कि आप कार लॉक कर उसकी चाबी अंदर ही भूल जाते हैं। इससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसलिए आपको कार की अतिरिक्त चाबी अपने ऐसे पर्स आदि में रखनी चाहिए, जो हमेशा आपके हाथ में रहता हो।
इसके अलावा आपको कार में फर्स्ट एड बॉक्स, स्टेपनी, कार जैक और टॉर्च आदि चीजें रखनी चाहिए ताकि बिना परेशानी के आप आराम से अपना सफर तय कर पाएं।
जानकारी
बैटरी चार्ज करने के लिए रखें जंपर केबल
कार की बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण एक बार रोकने पर वह दोबारा स्टार्ट नहीं होती है। इस समस्या से बचने के लिए कार में जंपर केबल रखें ताकि इसके जरिए अन्य कार की बैटरी से अपनी कार की बैटरी को चार्ज कर पाएं।