हुंडई ने लॉन्च किया Grand i10 Magna का CNG वेरिएंट, जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन
क्या है खबर?
हुंडई मोटर इंडिया ने Grand i10 Magna को CNG वेरिएंट में पेश किया है। फ्लीट बायर्स को Grand i10 में CNG किट लगवाने का ऑप्शन मिलता था, लेकिन यह पहली बार है जब आम ग्राहकों को कंपनी की तरफ से CNG किट मिलेगी।
इसके दाम 4.98 लाख से 7.59 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखे गए हैं।
फ्यूल एफिशिएंसी के लिए नया ऑप्शन खोज रहे ग्राहकों के बीच इन नए वेरिएंट की मांग काफी बढ़ सकती है।
आइये जानें इसके फीचर्स।
लुक
कैसा है कार का बाहरी लुक?
Hyundai Grand i10 में पावर विंडो और रियर विंडो के लिए डिफॉगर दिया गया है। इसमें रूफ रेल भी दी गई है।
इसके अलावा कार में एडजेस्ट होने वाली हेडलाइट के साथ फ्रंट फॉग लाइट और DRL (डे टाइम रनिंग लाइट्स) के साथ स्मोक हेडलैंप दिए गए हैं।
इसमें व्हील कवर के साथ ट्यूबलेस टायर है। इसका व्हीलबेस 2,425mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm का है।
इसकी ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है साथ ही इसकी विंडो टिंटेड भी है।
जानकारी
मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग के साथ आएगा नया वेरिएंट
Hyundai Grand i10 में पावर स्टीयरिंग कैपेबिलिटी वाला मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ के साथ टच स्क्रीन, कनेक्टिविटी के लिए मिरर लिंक, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो नेविगेशन और वॉइस कंट्रोल लगा है। इसमें 5 लोगों के बैठने की क्षमता है।
सेफ्टी
सेफ्टी के लिए ABS और एयरबैग्स
Hyundai Grand i10 में पावर डोर लॉक के साथ सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग सेंसर और एंटी-थेफ्ट डिवाइस होगा।
कार को फिसलने से बचाने के लिए इसमें ABS और EBD लगा है। इसमें रियर व्यू कैमरा और क्रैश सेंसर लगा है।
अंत में, केबिन में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा है।
इंजन
कैसा है इंजन और परफॉर्मेंस
Hyundai Grand i10 में लगा इंजन 1,197cc Kappa VTVT पेट्रोल इंजन 81.86bhp की पावर, 98nm का टॉर्क और 18.9 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देता है।
कार में FWD व्हील-ड्राइव और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
इस कार को 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में 12.9 सेकेंड्स का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 165 किमी प्रति घंटा है।
जानकारी
बाज़ार में कीमत
Hyundai Grand i10 की कीमत की बात करें तो इसके बेसिक वेरिएंट की कीमत 4.98 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 7.59 लाख रुपये तक जाती है। वहीं CNG वेरिएंट की कीमत 6.43 लाख रुपये है।