महिंद्रा ने लॉन्च किया TUV300 का फेसलिफ्ट वेरिएंट, जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन
क्या है खबर?
महिंद्रा ने TUV300 का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके डिजाइन में कई बदलाव के साथ-साथ नए फीचर्स भी दिए हैं।
कंपनी ने इसमें नया रिवर्स पार्किंग कैमरा, GPS के साथ 17.8cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टेटिक बेंडिग हेडलैंप जैसे नए फीचर दिए हैं।
इसके दाम 8.49 लाख से 10.5 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखे गए हैं।
आइये, विस्तार से जानते हैं TUV 300 फेसलिफ्ट के बारे में।
बाहरी डिज़ाइन
कैसा है TUV300 का एक्सटीरियर
Mahindra TUV 300 में पावर विंडो, रियर विंडो के लिए डिफॉगर और रेन सेंसिंग वाइपर दिया गया है। इसमें रूफ रेल भी लगी है।
इसके अलावा कार में एडजेस्ट होने वाली हेडलाइट और फ्रंट फॉग लाइट मिलेगी।
इसकी ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है।
कार में अलॉय व्हील लगे हैं और कार का ग्राउंड क्लियरेंस 184mm है।
कार की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,835mm और व्हीलबेस 2,680mm का है।
अंदरूनी डिज़ाइन
बेहद खास है इंटीरियर
Mahindra TUV 300 में पावर स्टीयरिंग कैपेबिलिटी वाला मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके साथ नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली टच स्क्रीन भी लगी है।
कार 7 सीटों के साथ आती है जिसमें रियर सीटों पर हेडरेस्ट दिए गए हैं। सफर को आरामदायक बनाने के लिए इसमें हाइट के हिसाब से एडजेस्ट होने वाली ड्राइवर सीट लगी है।
सुरक्षा फीचर्स
सेफ्टी के लिए दिए गए हैं ये फीचर्स
Mahindra TUV 300 में पावर डोर लॉक के साथ सेंट्रल लॉक और एंटी-थेफ्ट सिस्टम लगा है।
कार, रोड़ पर गाड़ी को फिसलनेेे से बचाने के लिए ABS और EBD और क्रैश सेंसर के साथ आती है।
कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग के प्रमुख विजय राम नाकरा ने बताया कि स्पेस और कंफर्ट वाली यह SUV हाई-टेक फीचर के साथ लॉन्च की गई है। इसके पहले से एक लाख से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक हैं।
इंजन
ताकत और परफॉरमेंस
Mahindra TUV 300 में लगा 1,493cc mHAWK 100 डीजल इंजन 100bhp पावर, 240Nm का टॉर्क और 18.49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
इसमें व्हील-ड्राइव और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है।
अधिकतम 156 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार वाली यह कार 13.9 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
जानकारी
बाज़ार में कीमत
Mahindra TUV 300 के बेसिक वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.5 लाख रुपये तक जाती है। यह कार अभी केवल डीजल इंजन में ही उपलब्ध है, पेट्रोल इंजन वेरिएंट अभी नहीं निकाला गया है।