गद्दे पर लगे तैलीय दागों को साफ करने के लिए अपनाएं यह कारगर तरीका
क्या है खबर?
गद्दों पर तेल के दाग लगना आम बात है और बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से लेकर बालों की मसाज तक, कई कारणों से ये दाग लग सकते हैं।
ये दाग लग तो आसानी से जाते हैं, लेकिन इन्हें साफ करना बेहद मुश्किल होता है और ऐसा करने में पसीने छूट जाते हैं।
हालांकि आप चाहें तो कुछ तरीके अपनाकर इन दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए ऐसे ही एक कारगर तरीके के बारे में जानते हैं।
#1
अतिरिक्त तेल को निकाल लें
जब भी किसी वजह से आपके गद्दे पर तैलीय दाग लग जाए तो सबसे पहले गद्दे से अतिरिक्त तेल को निकालने की कोशिश करें।
उदाहरण के लिए, अगर गद्दे पर गलती से तेल गिर गया है तो एक ब्लोटिंग पेपर या पेपर टॉवल लें और इसे प्रभावित स्थान पर रखें। ऐसा करने पर ये चीजें अतिरिक्त तेल को आसानी से सोख लेंगी।
तेल बहुत ज्यादा गिरा है तो इन चीजों का कई बार इस्तेमाल करें।
#2
बेकिंग सोडा आएगा काम
जब आपको लगे कि गद्दे से अतिरिक्त तेल निकल चुका है तो इसके बाद बेकिंग सोडा या कॉर्नस्टार्च को अच्छी-खासी मात्रा में दाग के ऊपर छिड़कें और इन्हें कम से कम 60 मिनट के लिए दाग पर ही लगे रहने दें।
दरअसल, बेकिंग सोडा या कॉर्नस्टार्च तेल को गद्दे के ऊपर मजबूती से सेट होने से रोकेगा और इसके बाद में गद्दे को साफ करने में आपको परेशानी नहीं होगी।
#3
वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल
गद्दे पर लगे दाग को आसानी से साफ करने के लिए आपको बेकिंग सोडा के बाद वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना होगा।
दाग पर छिड़के गए बेकिंग सोडा पाउडर को हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर की मदद लें और ये बेकिंग सोडा के साथ-साथ तेल के दाग को भी हटा देगा।
जितनी भी जगह पर आपने बेकिंग सोडा छिड़का था, उसे वैक्यूम क्लीनर की मदद से अच्छे से साफ कर लें।
#4
अंत में डिटर्जेंट से करें साफ
वैक्यूम क्लीनर की मदद से बेकिंग सोडा को साफ करने के बाद दाग वाली जगह को पानी से गीला करें और फिर उस पर आधी बड़ी चम्मच डिटर्जेंट छिड़ककर इसे टूथब्रश की मदद से स्क्रब करें।
इसके बाद एक तौलिये की मदद से डिटर्जेंट को साफ कर लें और अंत में गद्दे को हवा या फिर हल्की धूप में सुखा लें।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका गद्दा पूरी तरह बेदाग हो जाएगा।