छोटे बच्चों के साथ फ्लाइट से सफर करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
क्या है खबर?
चाहें ट्रेन हो या फिर प्लेन, बच्चों के साथ सफर करते वक्त आपके लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।
अगर प्लेन से सफर की बात करें तो ऐसा करते वक्त अत्याधिक सावधानी की जरूरत होती है और इसलिए कोशिश करें कि बच्चे के साथ फ्लाइट से सफर करते समय आपकी तैयारी पूरी हो।
चलिए आपको ऐसी कुछ बातों के बारे में बताते हैं जिनका आपको बच्चों के साथ फ्लाइट में सफर करते वक्त ध्यान रखना चाहिए।
#1
बच्चों की चीजों का रखें ध्यान
बच्चों को बार-बार कुछ न कुछ खाने की आदत होती है और जब उन्हें खाने के लिए कुछ नहीं मिलता तो वे रोने लगते हैं।
ऐसी स्थिति में अपने सफर वाले बैग में पानी से लेकर खाने-पीने तक की पैकिंग अच्छी तरीके से कर लें और कोशिश करें कि बच्चों को हेल्दी चीजें ही खिलाई जाएं।
इसके अलावा कुछ एक्स्ट्रा कपड़े और खिलौने भी साथ रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर आप इनका इस्तेमाल कर सकें।
#2
बच्चे के अनुकूल हो फ्लाइट
फ्लाइट की टिकट बुक कराते समय यह सुनिश्चित करें कि कौन सी एयरलाइन आपके बच्चे के कंफर्ट के हिसाब से है।
उदाहरण के लिए अगर किसी एयरलाइन का स्टाफ और सर्विस बच्चों के लिए फ्रेंडली है तो इसी में टिकट बुक करें। इसके अलावा अगर प्लेन में कोई इमरजेंसी होती हैं तो उस स्थिति में एयरलाइन की सर्विस ठीक है या नहीं, यह भी देखें।
ऐसी ही अन्य जरूरी चीजों को ध्यान में रखकर ही फ्लाइट की टिकट बुक करें।
#3
फ्लाइट का समय
अगर आप यह चाहते हैं कि आप अपने बच्चे के साथ फ्लाइट का सफर आराम से कर सकें तो अपने बच्चे की दिनचर्या के हिसाब से फ्लाइट की बुकिंग करें।
आप चाहें तो बच्चे के बेड टाइम को सफर के लिए चुन सकते हैं क्योंकि इससे सफर के दौरान आपको परेशानी नहीं होगी और बच्चा आसानी से सो भी जाएगा। वहीं उसके जगने पर आपको उसके खान-पान से लेकर कई चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा।
#4
किसी के साथ सफर करना बेहतर
अगर आप अपने बच्चे के साथ फ्लाइट से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो अकेले न जाएं, बल्कि किसी रिश्तेदार या फिर दोस्त को अपने साथ रखें।
ऐसा करके आप आसानी से बच्चे को संभाल सकते हैं क्योंकि कई बार अकेले होने पर माता या पिता बच्चे की हरकतों से परेशान हो जाते हैं। वहीं किसी के साथ होने पर आप किसी भी मुश्किल परिस्थिति को आसानी से संभाल सकते हैं।