घर पर रहकर इस तरह सजाएं बच्चों का स्टडी रूम
हर दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारत पूरी तरह से लॉकडाउन है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते। तो क्यों न इस समय का इस्तेमाल करते हुए बच्चों का स्टडी रूम सजाया जाए। दरअसल, बच्चों का स्टडी रूम उनका ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करने के साथ-साथ उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित करता है। इसलिए आज हम आपको उससे संबंधित कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। आइए जानें।
खिड़की की तरफ रखें बच्चों की स्टडी टेबल
बच्चों की स्टडी टेबल को खिड़की की तरफ इस तरह रखें ताकि सूरज की रोशनी सीधा आपके बच्चे के स्टडी रूम में पड़ें, क्योंकि ऐसा करने से बच्चे के आसा-पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी। साथ ही इसके प्रभाव से आपके बच्चे को विटामिन-डी संपूर्ण मात्रा में मिलेगा। इसके अलावा, कमरे में प्रवेश करने वाली प्राकृतिक रोशनी आपके बच्चे को बिना किसी रुकावट के अध्ययन करने में मदद करेगी, भले ही बिजली थोड़ी देर के लिए चली भी जाए।
बच्चों के स्टडी रूम की दीवारों को मोटिवेशनल फ्रेम से सजाएं
अपने बच्चों के सराहनीय प्रदर्शन वाले सर्टिफिकेट्स को एक ट्रांसपेरेंट फोल्डर में डालकर उनके स्टडी रूम की दीवारों पर सजाएं। इस तरह के सर्टिफिकेट्स को देखकर और खुशी के पलों को याद करते हुए उनकी प्रेरणा में सुधार होगा। इसके अलावा, आप बच्चों के स्टडी रूम की दीवारों पर कुछ मोटिवेशनल फ्रेम को सजा सकते हैं, क्योंकि इससे आपके बच्चों को पढ़ते समय सकारात्मक ऊर्जा का एहसास होगा।
बच्चों की स्टडी टेबल को इंडोर प्लांट से सजाएं
अगर आपके बच्चों को पौधों का शौक है तो उनकी स्टडी टेबल पर मनीप्लांट या बांस का पौधा रखें, क्योंकि ये पौधे लाभदायक माने जाते हैं। इस तरह के पौधे सकारात्मक ऊर्जा के स्तर में वृद्धि करते हैं और मन-मस्तिष्क को सुकून पहुंचाते हैं। इसके अलावा, हरे-भरे पौधे देखने से बच्चों का तनाव कम और माहौल खुशनूमा होता है। कांटेदार और बोनसाई जैसे पौधो से स्टडी टेबल को मत सजाएं, क्योंकि ये निराशा के सूचक माने जाते हैं।
स्टडी टेबल को रखें साफ-सुथरा
हमेशा बच्चों के स्टडी रूम को साफ रखें, क्योंकि अगर वहां पर सामान बिखरा रहेगा तो हो सकता है कि उनका पढ़ने में मन न लगे। स्टडी टेबल पर फाइल या कागजों आदि का ढेर बच्चों के अध्ययन की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। इस वजह से उनके आस-पास का माहौल नकारात्मक बना रहेगा, साथ ही इससे उनका तनाव बढ़ेगा और अध्ययन में ध्यान केंद्रित नहीं होगा।। इसलिए हमेशा बच्चों का स्टडी रूम साफ-सुथरा, व्यवस्थित और सुंदर बनाएं रखें।