सर्दियों में सूख जाता है तुलसी का पौधा? हरा-भरा रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
तुलसी के पौधे का महत्व सिर्फ धार्मिक मान्यताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माना जाता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट समेत कई औषधीय गुण होते हैं।
आपने चाहें अपने घर में किसी भी वजह से तुलसी का पौधा लगाया हो, लेकिन क्या ये सर्दियों में सूख जाता है?
आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में अपने तुलसी के पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं।
#1
ठंड से बचाएं
सर्दी का मौसम तुलसी के पौधे पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है और इससे बचाने के लिए पौधे को ठंडी हवाओं समेत कोहरे से बचाना जरूरी है।
तुलसी के पौधे के चारों ओर एक सुरक्षात्मक परत बनाएं, जैसे कि आप पौधे के पास एक शेड लगा सकते हैं।
शेड का इस्तेमाल तुलसी के पौधे को बाहरी तत्वों से बचाता है और सूखने से रोकता है।
#2
गुनगुना पानी देना है जरूरी
गर्मियों के दौरान पौधों में एक से दो मग पानी डालना सही माना जाता है, लेकिन अब जब मौसम बदलकर सर्दियों का हो गया है तो एक से दो मग पानी डालने के बदले अब आप तुलसी के पौधे में थोड़ा गुनगुना पानी डालें।
दरअसल, सर्दियों में अधिक पानी डालने से पौधे जल्दी खराब हो सकते हैं, वहीं वॉटर स्प्रे का इस्तेमाल करके आप पौधों को सही मात्रा में पानी दे सकते हैं।
#3
धूप दिखाएं
पानी के साथ-साथ तुलसी के पौधे को पर्याप्त मात्रा में धूप जरूर दिखाएं।
बस ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे पर सूरज की सीधी किरणें न पड़ें, इससे पौधा मुरझा सकता है। इसलिए पौधे के ऊपर हमेशा शेड लगवाएं। ऐसा करने से तुलसी के पौधे को पर्याप्त धूप भी मिल जाएगी और पौधा खराब भी नही होगा।
वहीं अगर आपने पौधे को घर के अंदर भी लगाया हुआ है तो इसे किसी ऐसी खिड़की के पास रख दें।
#4
समय-समय पर खाद डालते रहें
अगर आप अपने तुलसी के पौधे को सर्दी की मार से बचाकर रखना चाहते हैं तो इसमें समय-समय पर खाद डालते रहें।
खाद के लिए हमेशा जैविक खाद का इस्तेमाल करें क्योंकि रासायनिक खाद पौधों के लिए काफी हानिकारक हो सकती है।
हालांकि, अगर आपको कहीं से जैविक खाद नहीं मिल रहा है तो आप खाद के तौर पर गाय के गोबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।