डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, सबसे शानदार होगी आपकी शादी
आज के दौर में भारतियों के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग करने का चलन बढ़ गया है, जिसमें लोग अपने शहर से दूर किसी खास जगह पर शादी करते हैं। इसके लिए सही जगह का चुनाव करना और अच्छी प्लानिंग करना मुश्किल काम होता है। हालांकि, अब आपको इन बातों की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के शादी के टिप्स में हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं, जिनके जरिए आप डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर सकते हैं।
सही जगह चुनें
डेस्टिनेशन वेडिंग करने की इच्छा रखने वाले जोड़ों के लिए सबसे मुश्किल काम होता है सही जगह का चुनाव करना। इसके लिए सबसे पहले यह तय करें की आप समुद्र तट पर शादी करना चाहते हैं, पहाड़ी इलाके का चुनाव करना चाहते हैं या किसी ऐतिहासिक व धार्मिक जगह पर फेरे लेना चाहते हैं। इसके अलावा, डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह चुनते समय अपने बजट और उस स्थान की जलवायु परिस्थितियों को भी ध्यान में रखें।
बजट निर्धारित करें
डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान आपको यात्रा, आवास, सजावट, खान-पान के साथ-साथ मेहमानों के रुकने का भी खर्च उठाना होता है। इसीलिए, डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग करते समय बजट निर्धारित करना सबसे जरूरी कदम होता है। सभी खर्चों का हिसाब लगाने के बाद अपना बजट तय करें और उसी में सारी तैयारियां करें। आज के समय में सही जगह और वेडिंग प्लानर चुनकर आप 5 से 10 लाख रुपये में भी डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।
वेडिंग प्लानर से संपर्क करें
डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए आपको एक अच्छा वेडिंग प्लानर हायर करना चाहिए। वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति होता है, जो ग्राहक की शादी की प्लानिंग और प्रबंधन में सहायता करता है। ऐसा वेडिंग प्लानर चुनें, जो शादी वाली जगह पर ही रहता हो, ताकि वह विक्रेताओं, खानसामों और सजावट करने वालों से संपर्क करवा सके। एक अच्छे वेडिंग प्लानर की टीम सजावट से लेकर फोटोग्राफी तक, सभी चीजों की जिम्मेदारी उठा सकती है।
केवल करीबियों को ही निमंत्रण भेजें
जिन होटलों, महलों या स्थानों पर डेस्टिनेशन वेडिंग होती हैं, वहां मेहमानों की संख्या पहले से निर्धारित की जाती है। ऐसे में आपको बजट का ध्यान रखते हुए केवल अपने करीबियों और खास मेहमानों को ही निमंत्रण भेजना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि सभी मेहमानों के खाने-पीने, यात्रा करने और रुकने का खर्चा जोड़े को ही उठाना होता है। साथ ही, सिर्फ खास लोगों को बुलाने से आपकी शादी यादगार और व्यक्तिगत बन जाती है।