ऑफिस के लिए तैयार होते समय पुरुषों को नहीं करनी चाहिए फैशन से जुड़ी ये गलतियां
ऑफिस जाते समय औपचारिक कपड़ों में तैयार होने से एक अच्छा प्रभाव पड़ता है। हालांकि, आज कल के समय में पुरुष ऑफिस के लिए तैयार होते वक्त ज्यादा मेहनत-मशक्कत नहीं करते हैं। कई पुरुष कैजुअल कपड़ों में ऑफिस चले जाते हैं, तो कई कपड़ों को सही ढंग से स्टाइल नहीं कर पाते। आज के फैशन टिप्स में जानें की पुरुषों को ऑफिस के लिए तैयार होते वक्त किन गलतियों से बचना चाहिए। फैशन से जुड़ी
अनौपचारिक तरह से तैयार होना
अगर आप सुबह उठकर रोजाना वाले कपड़े पहनकर ही ऑफिस आ जाते हैं, तो इस आदत को तुरंत बदलें। ऐसा करने से एक बुरा प्रभाव पड़ेगा और लोग आपको काम के प्रति गंभीर नहीं समझेंगे। अनौपचारिक कपड़ों की जगह ऑफिस जाने के लिए औपचारिक कपड़ों का चुनाव करें। व्यवसायी लुक अपनाने से आपको काम करने के लिए प्रेरणा भी मिलेगी। पुरुष अपनी ड्रेसिंग सेंस को परफेक्ट बनाने के लिए ये फैशन टिप्स अपना सकते हैं।
बिना प्रेस किए कपड़े पहनना
सुबह देर हो जाने पर कई पुरुष अपने कपड़े प्रेस किए बिना ही पहन लेते हैं। बिना प्रेस किए हुए कपड़े आपके लुक को बेकार कर देंगे और सभी आपको अव्यवसायिक समझेंगे। इस समस्या से बचने के लिए आपको अपनी शर्ट, पैंट और कोट आदि को अच्छी तरह इस्त्री करके ही पहनना चाहिए। अगर आपको सुबह समय नहीं मिलता, तो रात को ही अपने कपड़े इस्त्री करके सोएं। गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए पुरुषों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए।
अपने साइज से बड़े कपड़े पहनना
कई पुरुष अपने साइज से बड़े और ढीले-ढाले कपड़े पहनकर ऑफिस जाते हैं। इस तरह के ढीले कपड़े पहनना उन्हें एक बेहद अनाकर्षक और अनौपचारिक लुक दे सकता है। ऐसे में किसी दरजी के पास जाकर अपने सूट-पैंट जैसे कपड़ों को दोबारा सिलवाएं और अपने साइज का करवाएं। इसके अलावा, आपको हमेशा एक बढ़िया फिटिंग वाली शर्ट या टी-शर्ट पहनकर ही ऑफिस जाना चाहिए। अधिक औपचारिक लुक पाने के लिए अपनी शर्ट या टी-शर्ट को पैंट के अंदर टक करें।
ज्यादा एक्सेसरीज पहनना
सही एक्सेसरीज आपके पूरे लुक में चार-चांद लगाने का काम कर सकती हैं। हालांकि, ऑफिस जैसी पेशेवर जगह पर अधिक एक्सेसरीज पहनना लुक को बिगाड़ सकता है। आप अच्छे और आकर्षक दिखने के लिए ऑफिस में बेल्ट, घड़ी और चश्मा पहन सकते हैं। हालांकि, आम दिनों पर इनके अलावा कोई अन्य एक्सेसरी का कैरी करें। इनके अलावा, आप कोई बढ़िया सुगंध वाला परफ्यूम भी लगा सकते हैं।