इन टिप्स की लेंगे मदद तो सालों-साल चलेगी आपकी वॉशिंग मशीन
क्या है खबर?
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वॉशिंग मशीन के आ जाने से कपड़े धोना काफी आसान हो गया है। लेकिन आप अगर गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करेंगे और इसे सही ढंग से नहीं रखेंगे तो यह भी ज्यादा दिनों तक आपका साथ देने में नाकाम रहेगी।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी वॉशिंग मशीन की उम्र कई सालों के लिए बढ़ा सकते हैं।
चलिए फिर जानते हैं।
#1
मशीन में कपड़े हमेशा क्षमतानुसार ही डालें
कई लोग जल्दी कपड़े धोने के चक्कर में मशीन में एक साथ कई कपड़े डाल देते हैं जो कि गलत है।
वॉशिंग मशीन में कितने कपड़े धोने के लिए डालने हैं, यह उसकी क्षमता पर निर्भर करता है। वॉशिंग मशीन 6.2 किलो से लेकर 7.5 किलो क्षमता वाली होती है। ऐसे में उनमें कपड़े हमेशा उनकी क्षमतानुसार ही डालें।
वजन से ज्यादा कपड़े इसमें न डालें क्योंकि ज्यादा कपड़ों के भार से मशीन जल्दी खराब होने की संभावना रहती है।
#2
सही डिटर्जेंट और प्री-वॉश सेटिंग का करें इस्तेमाल
अगर आप उन लोगों में से हैं जो कपड़ों की बेहतर धुलाई को ध्यान में रखकर डिटर्जेंट खरीदते हैं तो बता दें कि डिटर्जेंट का असर वॉशिंग मशीन की कार्य क्षमता पर भी पड़ता है। इसलिए हमेशा कपड़ों के साथ-साथ वॉशिंग मशीन को भी ध्यान में रखते हुए सही डिटर्जेंट का चुनाव करें।
इसके अतिरिक्त अगर आपके वॉशिंग मशीन में प्री-वॉश सेटिंग विकल्प है तो उसका इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इससे भी मशीन की कार्य क्षमता में सुधार होता है।
#3
मशीन को इन चीजों से बचाएं
वॉशिंग मशीन को सालों तक ठीक रखने के लिए सबसे जरूरी है कि मशीन में जब भी कपड़े धुलने के लिए डालें तो यह अच्छी तरह जांच लें कि कहीं किसी कपड़े में कोई नुकीली चीज तो नहीं है, जैसे कोई सिक्का, शर्ट में पेन या सेफ्टी पिन आदि।
इसके साथ ही अपनी वॉशिंग मशीन को अन्य नुकीली चीजों से बचाकर रखें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन चीजों के कारण मशीन को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
#4
खाली मशीन को चलाना न भूलें
यह स्टेप मशीन को ठीक रखने में काफी मदद कर सकती है क्योंकि कपड़े धोने के बाद वॉशिंग मशीन के छोटे-छोटे छिद्रों में डिटर्जेंट पाउडर, धागे आदि फंस जाते हैं जिससे मशीन में फफूंदी लगने की संभावना बढ़ जाती है और आगे चलकर यह मशीन को जाम भी कर सकती है।
इसलिए महीने में कम से कम एक बार मशीन के ड्रम में गर्म पानी भरकर और उसमें ब्लीच मिलाकर इसे चलाएं। इससे मशीन लंबे समय तक ठीक रहेगी।