पुरानी कार खरीदते समय न करें ये गलतियां, कभी नहीं होगा पछतावा
कार खरीदना लोगों के लिए एक सपना जैसा होता है। ज्यादातर लोग अपनी कार से सफर करना चाहते हैं। हालांकि, सभी लोगों के लिए यह आसान बात नहीं होती है। इसलिए लोग सेकेंड हेंड यानी पुरानी कार खरीदकर अपना सपना पूरा करते हैं। पुरानी कार खरीदना नुकसान का सौदा नहीं है, लेकिन कुछ गलतियां करने पर यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इसलिए ऐसा करते समय यहां बताईं गईं गलतियों को करने से बचें।
चोरी की कार
पुरानी कार लेते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप उसे उसके असली मालिक से ही खरीदें। आज के समय में बहुत से लोग सस्ती कार खरीदने के चक्कर में चोरी की कार खरीद लेते हैं और उन्हें इस बात का पता भी नहीं होता है कि वह कार चोरी की है। इसलिए पुरानी कार लेते समय उसके बारे में सभी जानकारी हासिल कर लें। उसके बाद ही कार खरीदें।
दुर्घटनाग्रस्त कार
कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी कार को सिर्फ इसलिए बेचते हैं क्योंकि वह किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो चुकी होती है। बड़ी दुर्घटना में कार के मुख्य स्पेयर पार्ट्स को काफी नुकसान पहुंच जाता है, जिस कारण उसमें समय-समय पर दिक्कतें आने लगती हैं। इसलिए ऐसी कंपनी से कार खरीदें जो आपको व्हीकल की हिस्ट्री डिटेल्स बता सके। इससे आपको वाहन के साथ हुई दुर्घटना के बारे में पता चल सकेगा।
मेंटेनेंस में अधिक खर्चा
ज्यादातर लोग पुरानी कार इसलिए खरीदते हैं, क्योंकि उनके पास नई कार के लिए पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में सस्ती से सस्ती पुरानी कार खरीदने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। ज्यादा पुरानी और सस्ती कार लेना आपको बाद में महंगा पड़ सकता है क्योंकि ऐसी कार के मेंटेनेंस में आपको काफी पैसे खर्च पड़ने सकते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखकर ही कार खरीदें।
कंडीशन पर ध्यान न देना
कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी कार को एक या दो साल उपयोग करने के बाद बेच देते हैं। वे कार की देखभाल नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें कुछ समय के बाद उसे बेचना होता है।इसलिए कभी भी यह सोचकर कार न लें कि वह केवल एक या दो साल ही पुरानी है। उसकी कंडीशन जरुर देखें। ऐसी कार खराब ड्राइविंग, ओवरलोडिंग या फिर समय पर सर्विसिंग न होने के कारण खराब हो जाती है।
पुलिस वेरिफिकेशन
अगर आप यह सोच रहे हैं कि पुरानी कार खरीदने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की क्या जरूरत है तो आपको बता दें कि कई लोग अपनी कार को इसलिए बेच देते हैं क्योंकि वह किसी अपराध जैसे हिट एंड रन केस और ड्रग्स ट्रांसपोर्टेशन आदि में शामिल होती है। इस कारण हमेशा पुरानी कार लेने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करा लें। अगर आप ऊपर बताईं गई सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो एक अच्छी कार ले पाएंगे।