महाशिवरात्रि पर भूल से भी न करें ये गलतियां, हो सकता है नुकसान
इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस अवसर पर कई श्रद्धालु भगवान शिव के मंदिर जाकर जल और उनकी पसंदीदा चीजें अर्पित करते हैं। बहुत लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। हालांकि, अधिकतर लोग अनजाने में ऐसी कुछ गलतियां कर देते हैं, जिनके कारण भगवान शिव नाराज हो सकते हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी सामान्य गलतियों के बारे में बताते हैं, जिनसे आपको महाशिवरात्रि के दौरान बचना चाहिए।
चंपा और केतकी के फूल और तुलसी न करें अर्पित
प्राचीन हिंदू शास्त्रों के मुताबिक, भगवान शिव के शिवलिंग या फिर प्रतिमा के आगे तुलसी अर्पित नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह सिर्फ भगवान विष्णु को अर्पित किया जाने वाला एक शुभ प्रसाद माना जाता है। इसके अतिरिक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए चंपा और केतकी जैसे फूलों का उपयोग करना भी वर्जित है क्योंकि भगवान शिव ने इन फूलों को श्राप दिया था। इन कारणों से शिव की अराधना के लिए इनका उपयोग करने से बचें।
शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद न खाएं
अमूमन लोग देवी-देवताओं को अर्पित किया हुआ प्रसाद खा लेते हैं, लेकिन शिवलिंग पर अर्पित की हुई चीजों को प्रसाद के तौर पर खाने की गलती न करें। यह महाशिवरात्रि का एक विशेष नियम है कि शिवलिंग पर चढ़ाए गए प्रसाद को कभी नहीं खाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करना दुर्भाग्य और बीमारियों को आमंत्रित करना है। इसके अतिरिक्त शिवलिंग पर चढ़ाया जाने वाला धतूरा का सेवन स्वास्थ्य के लिए जहर के सामान होता है।
काले रंग के कपड़े न पहनें
ऐसा कहा जाता है कि शुभ कार्यों के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इस रंग के कारण नकारात्मक ऊर्जा जल्दी आकर्षित होती है। यही वजह है कि बड़े-बुजुर्ग इस रंग के कपड़े पहनने के लिए मना करते हैं। महाशिवरात्रि के दौरान इस बात का खास ख्याल रखें और लाल, पीले या हरे के कपड़ों को ही महत्व दें क्योंकि ये रंग शुभ माने जाते हैं।
कैंची-ब्लेड और लहसुन-प्याज का उपयोग न करें
आप चाहें महाशिवरात्रि पर व्रत रखें या नहीं, इस दिन कैंची या ब्लेड आदि का उपयोग न करें। इसके अलावा बाल, दाढ़ी-मूंछ और नाखून काटने से भी परहेज करें क्योंकि धर्मशास्त्र में इन दिनों में ये काम पूर्ण रूप से वर्जित माने गए हैं। इसके साथ ही इस दौरान खाने में लहसुन और प्याज का सेवन भी न करें क्योंकि इन चीजों को तामसिक माना जाता है।
व्रत वाले लोग खान-पान से जुड़ी इन गलतियों से बचें
कई लोग व्रत के दौरान आलू से बनने वाले तले व्यंजनों को बेहद ही चाव से खाना पसंद करते हैं, लेकिन इनके अत्यधिक सेवन के कारण गैस, ब्लोटिंग और दर्द जैसी पाचन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त कम पानी न पीएं या निर्जला व्रत न रखें क्योंकि महाशिवरात्रि पर ऐसा कुछ करने का नियम नहीं है। दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी के साथ-साथ ताजे फलों के रस का सेवन करें।