
बॉबी देओल अपने अलग-अलग अंदाज से मचाएंगे धमाल, लेकर आ रहे ये फिल्में और वेब सीरीज
क्या है खबर?
अभिनेता बॉबी देओल पिछली बार फिल्म 'एनिमल' लेकर आए थे, जिसने उनके करियर की दिशा और दशा दोनों बदलकर रख दी। कुछ मिनट के लिए अबरार बनकर आए बॉबी ने पर्दे पर ऐसा तहलका मचाया कि फिल्म की रिलीज के बाद चारों ओर वो ही छाए रहे। इसके बाद बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में बॉबी की मांग कई गुना बढ़ गई। आने वाले दिनों में बॉबी किन फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे, आइए जानते हैं।
#1
'हरी हरा वीरा मल्लू'
साउथ के स्टार पवन कल्याण के प्रशंसक उनकी फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉबी, औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में बॉबी के धमाकेदार अवतार ने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे, जिसके बाद इसकी रिलीज को लेकर बेसब्री और बढ़ गई। फिल्म में निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, कबीर बेदी और सत्यराज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी।
#2
'अल्फा'
आलिया भट्ट जल्द ही यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' में नजर आएंगी। शरवरी वाघ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, वहीं ऋतिक रोशन भी इसमें एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं। उधर बॉबी को फिल्म में विलेन की भूमिका में देखा जाएगा। वह फिल्म में खतरनाक एक्शन करते दिखेंगे। 'एनिमल' में आलिया के पति रणबीर कपूर से भिड़ने के बाद अब बॉबी 'अल्फा' में आलिया से दो-दो हाथ करते दिखेंगे। फिल्म इस साल 25 दिसंबर को आएगी।
#3
'जन नायगन'
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय पिछले चार दशकों से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्मों से विजय ने हमेशा से ही बड़े पर्दे पर तूफान लाया है। अब वह 'जन नायगन' लेकर आ रहे हैं। उनकी इस आखिरी फिल्म में बॉबी भी अहम भूमिका में होंगे। उनके अलावा पूजा हेगड़े, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और प्रियामणि भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म अगले साल 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वेब सीरीज
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड'
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान के करियर की पहली वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बाॅलीवुड' का प्रशंसक पलकें बिछाए इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में यूं तो शाहरुख समेत कई सितारे नजर आने वाले हैं, लेकिन बॉबी का किरदार कुछ अलग होने वाला है। इसमें बॉबी के साथ-साथ राघव जुयाल भी पहले कभी न देखे गए अवतार में दर्शकों के बीच आएंगे। इस सीरीज के निर्देशक आर्यन हैं। उनका यह शो इसी साल नेटफ्लिक्स पर आएगा।