
एक्स के CEO पद से लिंडा याकारिनो ने दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकारिनो ने आज (9 जुलाई) अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एलन मस्क और टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक्स के मिशन पर काम करना उनके जीवन का सबसे बड़ा और यादगार अवसर था। 61 वर्षीय याकारिनो 2022 में मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण के बाद नियुक्त की गई एक्स की पहली स्थायी और पूर्णकालिक CEO थीं।
तैयारी
एक्स को नई दिशा में ले जाने की तैयारी
याकारिनो ने कहा कि उनकी टीम ने यूजर्स की सुरक्षा, विज्ञापनदाताओं का भरोसा और प्लेटफॉर्म पर विश्वसनीयता बहाल करने के लिए बेहतरीन काम किया है। उन्होंने 'कम्युनिटी नोट्स' और जल्द आने वाले 'एक्स मनी' जैसे इनोवेशन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक्स अब मस्क की AI कंपनी xAI के साथ मिलकर एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है, जिसमें और भी बेहतर तकनीक और अनुभव देखने को मिलेंगे।
अटकलें
अगले CEO को लेकर बढ़ी अटकलें
याकारिनो के जाने के बाद अब अगला CEO कौन होगा, इस पर चर्चा काफी तेज हो गई है। मुमकिन है कि मस्क कंपनी के एंजेला जेपेडा या महमूद रेजा बैंकी जैसे ही किसी अधिकारी को पदोन्नत करें। xAI के किसी वरिष्ठ अधिकारी का नाम भी अगले एक्स CEO सामने आ सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क खुद अस्थायी रूप से फिर से CEO की भूमिका निभा सकते हैं।