Page Loader
परमानेंट हेयर कलर पसंद न आए तो इन घरेलू तरीकों से इसे हटाएं

परमानेंट हेयर कलर पसंद न आए तो इन घरेलू तरीकों से इसे हटाएं

लेखन अंजली
Mar 03, 2021
06:30 pm

क्या है खबर?

बालों में परमानेंट कलर कराने के बाद यह पसंद नहीं आने पर लोगों को इसे हटाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स या फिर पार्लर ट्रीटमेंट्स का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है। अगर आपको अपना परमानेंट हेयर कलर पसंद नहीं आया है तो आप इसे हटाने के लिए कुछ घरेलू तरीकों को आजमा सकते हैं। चलिए फिर आज ऐसे ही कुछ घरेलू तरीकों के बारे में जानते हैं।

#1

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

अगर आप बालों से परमानेंट कलर हटाना चाहते हैं तो आप इसके लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच एंटी-डैंड्रफ शैंपू का मिश्रण बनाएं और फिर इसे अपने बालों में लगाकर उन्हें पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। परमानेंट हेयर से जल्द राहत के लिए एक महीने तक हफ्ते में दो बार ऐसा करें।

#2

सेब का सिरका आएगा काम

बालों से परमानेंट कलर हटाने के लिए सेब के सिरके का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कप पानी में चार चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। अब इस मिश्रण से अपने बालों को भिगोकर उन्हें 15-20 मिनट के लिए शॉवर कैप से ढक लें और फिर शॉवर कैप को उतारकर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इस प्रक्रिया को महीने भर तक हफ्ते में दो बार दोहराएं।

#3

जैतून का तेल भी है असरदार

बालों से परमानेंट कलर हटाने में जैतून का तेल भी कारगर हो सकता है। इसके लिए एक कटोरी में हल्का गुनगुना जैतून का तेल लें और इससे अपने बालों की हल्के हाथों से मालिश करें। इसके बाद अपने सिर को एक शॉवर कैप से ढक लें और तेल को लगभग 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। इस उपाय को हफ्ते में तीन बार दोहराएं। ऐसा करने पर बहुत जल्द ही बालों का परमानेंट कलर फीका पड़ने लगेगा।

#4

विटामिन-सी की लें मदद

अगर आप अपने बालों से डार्क परमानेंट कलर को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए विटामिन-सी की गोलियों का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। सबसे पहले एक कप हल्के गर्म पानी में विटामिन-सी की चार गोलियां मिलाएं और फिर इससे अपने बालों को भिगोएं। इसके बाद बालों को लगभग एक घंटे के लिए शॉवर कैप से ढक लें और अंत में इन्हें माइल्ड शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करें।