कोरोना वायरस: अगर टल गई है आपकी शादी तो जरूर कर लें ये काम
इस समय कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसारे हुए हैं जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यहां तक कि कोरोना के कारण कई लोगों को अपनी शादी भी टालनी पड़ रही है। अगर आप भी उन लोगों की लिस्ट में शुमार हैं जिनकी शादी आने वाले समय में कोरोना वायरस के कारण टल गयी है तो आपको टेंशन लेने के बजाय ये काम जरूर कर लेने चाहिए। आइए जानें।
मेहमानों को करें सूचित
अगर आपकी शादी टल गई है तो इस बात की सूचना जल्द से जल्द अपने मेहमानों को दें कि कोरोना वायरस के कारण शादी को स्थगित कर दिया गया है। यकीनन वर्तमान स्थिति से हर कोई वाकिफ है इसलिए हर कोई आपकी स्थिति को अच्छे से समझ सकेगा। इसी के साथ अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लें। इससे आपको और आपके परिवार को शादी की तैयारियां करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा।
शादी स्थल को दोबारा निर्धारित करने के लिए अपनाएं यह तरीका
मेहमानों को सूचित करने के बाद सबसे जरूरी काम ये है कि अपने द्वारा चुने हुए शादी स्थल की बुकिंग को रद्द करने की कोशिश करें। वैसे मौजूदा स्थिति में ऐसा करना आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा क्योंकि कई शादी स्थलों के मालिक स्वयं से ही बुकिंग के एडवांस पैसे वापस कर रहे हैं। इसी के साथ शादी योजनाकार टीम के साथ संपर्क में रहें ताकि वे आपकी शादी को फिर से निर्धारित करने में आपकी मदद कर सकें।
कैटरर्स और अन्य विक्रेताओं से रहें जुड़े
कैटरर्स और अन्य विक्रेताओं को दिए जाने वाले एडवांस को काफी हद तक समायोजित किया जा सकता है क्योंकि ये लोग बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तिथि परिवर्तन या शुल्क परिवर्तन को स्वीकार करने के लिए तैयार रहते हैं। इसी के साथ आपको अपने सभी विक्रेताओं के साथ जुड़े रहने और नई तारीखों पर चर्चा करने की जरूरत है। हालांकि अगर आप इन सभी सेवाओं को रद्द करना चाहते हैं तो रद्द शुल्क लागू हो सकता है।
इस समय का उठाएं फायदा और खुद पर दें अच्छे से ध्यान
शादी से संबंधित मुख्य तैयारियों पर ध्यान देने के बाद बारी आती है अपने ऊपर ध्यान देने की। जाहिर सी बात है कि अतिरिक्त समय मिला है जिसका इस्तेमाल आप अत्याधिक स्किन केयर, अपने शादी के आउटफिट को संभालने और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कर सकते हैं। आपके पास ऐसी ही अन्य कई तरीके की चीजें करना का समय होगा और इसका फायदा उठा आप शादी में खूबसूरत दिखने की तैयारी कर सकती हैं।