कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए सलमान खान ने पहुंचाए 5,000 खाने के पैकेट्स
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण हालात खराब हो गए हैं। इस संकट की घड़ी में देश के करोड़ों फ्रंट लाइन वर्कर्स निरंतर काम कर रहे हैं। अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने फ्रंट लाइन वर्कर्स की मदद करने के लिए अनूठी पहल की है। सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए खाने के पैकेट्स का वितरण करते दिखे हैं।
सलमान के दिल में फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए है सम्मान- राहुल
शिवसेना की यूथ विंग युवा सेना के कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनाल फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए खाने के पैकेट्स पहुंचाने के काम में लगे हैं। राहुल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सलमान खाने के पैकेट्स की गुणवत्ता को परखने के लिए आए थे। उन्होंने कहा, "सलमान भाई के दिल में फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए काफी सम्मान है। यहां तक की उनकी मां पुलिस कर्मचारियों के लिए घर से बनाकर भोजन भेजती हैं।"
यहां देखिए सलमान का वायरल वीडियो
फूड पैकेट्स की संख्या हो सकती है दोगुनी
राहुल ने आगे बताया कि सलमान भाई को लगा कि राज्य में लॉकडाउन है और ऐसी परिस्थिति में फ्रंट लाइन वर्कर्स निरंतर ड्यूटी पर हैं। उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर सलमान को लगा कि इन वर्कर्स को खाने के पैकेट्स भेजकर मदद करनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि बीते रविवार को इन वर्कस के लिए 5000 खाने के पैकेट्स भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फूड पैकेट्स की संख्या दोगुनी हो सकती है।
पिछले साल लॉकडाउन में सलमान ने बांटे थे राशन
पिछले साल जब इस महामारी के संक्रमण के बाद पहली बार लॉकडाउन लगा था, तो सलमान ने गरीबों की मदद के लिए राशन बांटे थे। प्रवासी मजदूरों को इससे काफी मदद मिली थी।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सलमान
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर वह सुखियों में हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी नजर आएंगी। 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी सलमान अभिनय करते दिखने वाले हैं। फिल्म में वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। वह आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में दिखने वाले हैं। वह 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में दिखेंगे।
जानिए देश में कोरोना की क्या है स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए और 2,812 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 28,13,658 हो गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 66,191 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 832 मरीजों की मौत हुई। यहां पिछले काफी दिन से 65,000 के आसपास मामले सामने आ रहे हैं।