Page Loader
LPG सिलेंडर के दाम घटे, म्यूचुअल फंड-UPI के नियम बदले; आज से हुए ये बदलाव

LPG सिलेंडर के दाम घटे, म्यूचुअल फंड-UPI के नियम बदले; आज से हुए ये बदलाव

लेखन आबिद खान
Jun 01, 2025
09:54 am

क्या है खबर?

जून महीने की पहली तारीख से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। आज से व्यावसायिक LPG गैस सिलेंडर की कीमतें कम हो गई हैं। एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम भी कम हो गए हैं, जिससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। वहीं, क्रेडिट कार्ड, UPI, से लेकर म्यूचुअल फंड से जुड़े नियमों में भी बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं जून में क्या-क्या बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

सिलेंडर

व्यावसायिक LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

1 जून से सबसे बड़ा बदलाव व्यावसायिक LPG सिलेंडर की कीमतों को लेकर हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 24 रुपये घटा दिए हैं। अब दिल्ली में 19 किलो का व्यावसायिक LPG सिलेंडर 1,723.50 रुपये का मिल रहा है, जो पहले 1747.50 रुपये का था। ये लगातार तीसरा महीना है, जब सिलेंडर की कीमतें घटी हैं। अब किसी भी महानगर में व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 1,900 रुपये से ज्यादा नहीं है।

म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड से जुड़ा ये नियम भी बदला

आज से ही म्यूचुअल फंड से जुड़ा एक नियम भी बदल गया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है। यह 1 जून से लागू हो गया है। अब से ऑफलाइन लेन-देन के लिए समय शाम के 3 बजे और ऑनलाइन के लिए 7 बजे निर्धारित किया गया है। इस समय के बाद किया गया कोई भी ऑर्डर अगले कार्य दिवस में प्रोसेस किया जाएगा।

क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड, GST को लेकर भी सूचनाएं

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और आपका ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन अगर विफल होता है, तो बैंक की ओर से 2 प्रतिशत का बाउंस चार्ज लागू किया जा सकता है। ये न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये हो सकता है। 1 जून से GSTN में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जून से GST का इनवॉयस नंबर अब केस-इंसेंसिटिव (अपर और लोअर केस) होगा।

UPI

UPI से लेन-देन पर अब देनी होगी ये जानकारी

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, 1 जून से पीयर-टु-पीयर और पीयर-टु-मर्चेंट लेन-देन के लिए यूजर को UPI ऐप में लाभार्थी का बैंक नाम दिखाना होगा। QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे। ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स पर लागू हो सकते हैं। NPCI ने ट्रांजैक्शन रेस्पॉन्स टाइम को 30 सेकंड से घटाकर 15 सेकंड करने का निर्देश दिया है। इससे तेज और बेहतर सेवा मिलेगी।

EPFO 3.0

EPFO 3.0 लॉन्च होगा

सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का नया वर्जन EOFO 3.0 लॉन्‍च करने की योजना बना रही है। इससे KYC अपडेट की प्रक्रिया आसान होगी और PF क्‍लेम करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। 9 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही EPFO सदस्य ATM और UPI के जरिए भी PF के पैसे निकाल सकेंगे। 14 जून से मुफ्त आधार अपडेट कराना भी खत्म हो जाएगा।

अन्य बदलाव

हवाई सफर हो सकता है सस्ता, ये बदलाव भी होंगे

बैंक जून में FD और लोन की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं, क्‍योंकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है। सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की FD पर ब्याज 8.6 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया है। ऑयल मार्केट कंपनियों ने एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी कटौती की है। इससे हवाई सफर सस्ता होने की उम्मीद है। अब दिल्ली में ATF की कीमत 83,072.55 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।