
पहाड़ी राज्यों में नहीं थम रहा बारिश का कहर, दिल्ली में रूठा मानसून
क्या है खबर?
मानसून की बारिश कुछ राज्यों में कहर बरपा रही है तो कहीं रफ्तार धीमी पड़ने से गर्मी-उमस का दौर शुरू हो गया है। महाराष्ट्र के नागपुर, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 9 जुलाई को सुबह से झमाझम बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। पहाड़ी राज्यों में बादल फटने की घटनाएं हो सकती हैं।
बादल फटे
पहाड़ों पर भी आई आफत
हिमाचल प्रदेश के चंबा और उत्तराखंड के चमोली में मंगलवार को बादल फटने से कई सड़कों और घरों को नुकसान पहुंचा है। दूसरी तरफ उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन ने स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर में और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 14 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
बाढ़
गंगा का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा
उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति सामान्य दिखाई दे रही है। मंगलवार को पश्चिमी हिस्से में हल्की से मध्यम और 1-2 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही गंगा का जल स्तर बढ़ने से वाराणसी समेत कई जिलों में बाढ़ आने का खतरा पैदा हो गया है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा निचले इलाकों को खाली कराया जा रहा है। IMD ने 9 जुलाई को पूर्व और पश्चिम इलाकों में कुछ जगह बारिश के आसार जताए हैं।
ट्विटर पोस्ट
वाराणसी में बढ़ा गंगा का जल स्तर
#WATCH | Uttar Pradesh | Ghats submerged and temples inundated as River Ganga continues to rise above danger level in Varanasi.
— ANI (@ANI) July 9, 2025
A local says, "Water level is rising by one step each day. There is difficulty in watching Ganga Aarti, operating boats..." pic.twitter.com/iLXi2sBcWV
परेशानी
जलभराव से यातायात की परेशानी बढ़ी
महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। यहां नागपुर में झमाझम बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। साथ ही मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जलभराव से यातायात की समस्याएं पैदा हो गई हैं। यहां 9 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। इसके बाद 15 जुलाई तक बारिश में थोड़ी कमी आएगी।
ट्विटर पोस्ट
नागपुर में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | Nagpur Municipal Corporation's City Operation Centre monitors waterlogged areas through CCTV and attend people's problems over calls
— ANI (@ANI) July 9, 2025
NMC Chief Fire & Disaster Management Officer Tushar Barahate says, "Nagpur received heavy rainfall causing… https://t.co/3WHBwlz9nb pic.twitter.com/XR2DCiAwim
पूर्वानुमान
राजस्थान में अगले 4-5 दिन में कहर बरपाएगी बारिश
बंगाल क्षेत्र में बने कम दबाव के तंत्र के पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले 4-5 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। इससे जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। दूसरी तरफ बिहार में गया, नवादा, चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, भागलपुर आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं।
इंतजार
दिल्ली में झमाझम बारिश का इंतजार
मानसून की दस्तक के बाद से झमाझम बारिश नहीं होने से दिल्ली के लोग अभी भी गर्मी और उमस से परेशान हैं। मौसम विभाग ने 8 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया, लेकिन बादलों ने मायूस किया। दिनभर तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान भले ही 37 डिग्री से अधिक था, लेकिन लोगों को 48 डिग्री की गर्मी का अहसास हुआ। राजधानी में बुधवार को बारिश की संभावना कम है और अगले 4-5 दिन कोई अलर्ट नहीं है।