
आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक गिरफ्तार, अभिनेत्री के खातों से लाखों रुपये निकालने का आरोप
क्या है खबर?
आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी को हाल ही में जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर आलिया के प्रोडक्शन हाउस 'एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' और निजी खातों से करीब 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। यह धोखाधड़ी कथित तौर पर मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच की अवधि में की गई। आलिया की मां सोनी राजदान की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला कुछ महीने पहले ही दर्ज किया था।
मामला
फिलहाल आलिया ने नहीं दिया बयान
करीब 5 महीने बाद वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। इस मामले में जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि और भी खुलासे हो सकते हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल इस मामले में आलिया और उनकी टीम की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें, आलिया ने 'एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' को 2021 में स्थापित किया था। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' थी।
फिल्में
ये हैं आलिया की आगामी फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो आलिया को पिछली बार फिल्म 'जिगरा' में देखा गया था और इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया के पास फिल्म 'लव एंड वार' भी है, जिसके निर्देशन की कमान संजय लीला भंसाली ने संभाली है। विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।