
कौन हैं भारतीय मूल के सबीह खान, जिन्हें ऐपल ने बनाया नया COO?
क्या है खबर?
ऐपल ने भारतीय मूल के सबीह खान को नया मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है। वह इस महीने के अंत में पदभार संभालेंगे और मौजूदा COO जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो साल के अंत में रिटायर होंगे। यह बदलाव कंपनी की पहले से तय उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है। फिलहाल विलियम्स डिजाइन टीम और ऐपल वॉच की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे और CEO टिम कुक को रिपोर्ट करेंगे। उनके रिटायरमेंट के बाद डिजाइन टीम सीधे कुक को रिपोर्ट करेगी।
परिचय
कौन हैं सबीह खान?
खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। उनके जन्म के कुछ समय बाद में उनका परिवार सिंगापुर और फिर अमेरिका चला गया, जहां उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और अर्थशास्त्र में डबल ग्रेजुएशन किया। इसके बाद न्यूयॉर्क के रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली। वह पिछले 30 वर्षों से ऐपल से जुड़े हुए हैं और कंपनी की सप्लाई चेन व ऑपरेशन में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
करियर
ऐपल में खान का लंबा सफर
खान ने अपने करियर की शुरुआत GE प्लास्टिक में एक इंजीनियर के रूप में की थी। 1995 में वह ऐपल के सेल्स विभाग से जुड़े और धीरे-धीरे कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन, प्रोडक्ट क्वालिटी और सप्लायर प्रोग्राम्स को संभालने लगे। 2019 में उन्हें ऑपरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद मिला। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने ऐपल की सप्लाई चेन में जरूरी बदलाव किए और पर्यावरणीय स्थिरता पर भी ध्यान दिया।
अन्य
कुक ने की प्रशंसा
ऐपल के CEO ने खान को ऐपल की आपूर्ति रणनीति का केंद्रीय चेहरा बताया। उन्होंने कहा कि खान ने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने और नई तकनीकों को अपनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके नेतृत्व में ऐपल का कार्बन फुटप्रिंट 60 प्रतिशत से ज्यादा घटा है। रॉयटर्स के अनुसार, कुक ने कहा, "सबीह अपने दिल और मूल्यों से नेतृत्व करते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक बेहतरीन COO बनेंगे।"