अमेरिका ने जारी की एडवायजरी, भारत में अपने नागरिकों को अपराध और आतंकवाद को लेकर चेताया
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने एडवायजरी कर महिलाओं को अकेले सफर न करने की सलाह दी है। इसमें लिखा गया है कि भारतीय अधिकारियों ने बताया है कि भारत में रेप तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है। पर्यटन स्थलों और दूसरे स्थानों पर यौन उत्पीड़न जैसे हिंसक अपराध सामने आए हैं। अगर आप महिला हैं तो अकेले यात्रा न करें। इसमें आगे अमेरिकी नागरिकों से अपराध और आतंकवाद को लेकर अतिरिक्त सावधान रहने को कहा गया है।
2019 में भी जारी हुई थी ऐसी ही एडवायजरी
यह पहली बार नहीं है, जब अमेरिका ने अपनी महिला नागरिकों को अकेले सफर न करने की सलाह दी है। इससे पहले 2019 में भी ऐसी ही एडवायजरी जारी कर महिलाओं को अकेले यात्रा न करने और चौकन्ना रहने को कहा गया था।
जम्मू-कश्मीर की यात्रा से भी बचने को कहा
अमेरिका ने अपने नागरिकों से 'जम्मू-कश्मीर राज्य' की यात्रा से बचने को कहा है। इसके पीछे नागरिक अंसतोष और आतंकवाद को वजह बताया गया है। भारत ने 2019 में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म कर इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था, जबकि अमेरिका ने इसे अपनी एडवायजरी में राज्य करार दिया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा ना करने का आग्रह किया है।
जम्मू-कश्मीर के बारे में क्या कहा गया है?
एडवायजरी में लिखा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नागरिक असंतोष और आतंकी हमलों की आशंका है। इसलिए लद्दाख को छोड़कर बाकी 'राज्य' की यात्रा करने से बचें। श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम के अलावा नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हिंसा की छिटपुट घटनाएं होती हैं। नियंत्रण रेखा के पास कुछ इलाकों में विदेशी यात्रियों के जाने पर प्रतिबंध है। वहीं सीमा के बारे में बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान ने यहां भारी सैन्य तैनाती की हुई है।
बिना चेतावनी हमला कर सकते हैं आतंकवादी- एडवायजरी
एडवायजरी के अनुसार, अमेरिकी सरकार के पास पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्से, पूर्वी महाराष्ट्र और उत्तरी तेलंगाना के ग्रामीण क्षेत्रों में अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की सीमित क्षमता है क्योंकि यहां यात्रा करने के लिए अमेरिकी कर्मचारियों को विशेष अनुमति लेनी पड़ती है। इसमें आगे लिखा गया है कि आतंकवादी मामूली या बिना चेतावनी के पर्यटन स्थलों, ट्रांसपोर्ट हब, बाजार, शॉपिंग मॉल्स और सरकारी सेवाओं को निशाना बना सकते हैं।
कोरोना का खतरा कम बताया
अमेरिकी की तरफ से जारी एडवायजरी में बताया गया है कि भारत में कोरोना वायरस का खतरा कम हो गया है। इसमें नागरिकों से कहा गया है कि अगर आप पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं तो आपको संक्रमण का खतरा बेहद कम है। बता दें कि देश में बीते कुछ महीनों से संक्रमण की रफ्तार पर काबू लगा हुआ है और वैक्सीनेशन की रफ्तार भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे हालात नियंत्रण में नजर आ रहे हैं।