Page Loader
उत्तर प्रदेश में पुलिस शर्मसार, महिला शिकायतकर्ता के सामने हस्तमैथुन करने लगा SHO

उत्तर प्रदेश में पुलिस शर्मसार, महिला शिकायतकर्ता के सामने हस्तमैथुन करने लगा SHO

Jul 01, 2020
11:46 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पुलिस अधिकारी को महिला शिकायतकर्ता के सामने हस्तमैथुन करते पकड़ा गया है। रोज-रोज हो रही इस घटना से तंग आकर महिला ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी अधिकारी को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।

कार्रवाई

SHO निलंबित, FIR भी दर्ज

घटना देवरिया जिले के भटनी पुलिस स्टेशन की है। यहां एक महिला शिकायत लेकर आती है। आरोप है कि इसी दौरान थाने के SHO भीष्म पाल सिंह पैंट की जिप खोलकर महिला के सामने ही हस्तमैथुन करना शुरू कर देते हैं। महिला इस घटना का वीडियो बना लेती है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए देवरिया के SP ने कहा कि SHO के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। फिलहाल उसे निलंबित कर दिया गया है और जांच जारी है।

घटना

पहले भी ऐसी करतूत कर चुका है SHO

वीडियो वायरल होने के स्थानीय लोगों ने आला अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने जब वह SHO के चैंबर में गई तो वह अपने निजी अंगों को छू रहा था। महिला का कहना है कि वह जमीन से जुड़े विवाद में मामला दर्ज कराने के लिए कई बार पुलिस थाने जाना पड़ा था। खबरों के मुताबिक, SHO पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है।

शिकायत

महिला ने शिकायत में कही यह बात

महिला ने अपनी शिकायत में कहा, "मैंने 2-3 बार इस करतूत को नजरअंदाज किया क्योंकि मुझे मामला दर्ज कराना था, लेकिन जब मेरी एक रिश्तेदार ने बताया कि SHO उसके साथ भी ऐसी ही हरकत कर चुका है तो मैंने घटना का वीडियो बनाने का फैसला किया।" महिला के साथ उसकी बेटी भी पुलिस थाने गई थी। यहां महिला ने एक छिपे हुए कैमरे से SHO की करतूत को रिकॉर्ड कर लिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये SP की प्रतिक्रिया

जानकारी

घटना के बाद SP ने किया थाने का दौरा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह SHO पहले भी सलीमपुर कोतवाली थाने में ट्रांसफर होने के दो दिन के भीतर ही निलंबित हो गया था। ताजा घटना के बाद देवरिया के SP ने पुलिस थाने का दौरा किया।