Page Loader
जल्द ही आधार एवं पैन कार्ड को एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशनों पर कर सकेंगे अपडेट

जल्द ही आधार एवं पैन कार्ड को एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशनों पर कर सकेंगे अपडेट

Jul 04, 2019
07:55 pm

क्या है खबर?

शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने डाकघरों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और शहरी झुग्गियों में नए कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को स्थापित करने की योजना बनाई है। इसका मतलब है कि अब आप एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों आदि जगहों पर इंतज़ार करते हुए जल्द ही अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपडेट कर सकेंगे। इससे लोगों को काफ़ी सहूलियत होगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

संख्या

इतने जगहों पर स्थापित किए जाएँगे PSCs

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआत में नए CSCs लगभग 25,000 डाकघरों, 15 एयरपोर्ट, 200 रेलवे स्टेशनों और दिल्ली एवं मुंबई के 50 मेट्रो स्टेशनों और देशभर में 2,000 शहरी झुग्गियों में स्थापित किए जाएँगे। पहले वर्ष में सार्वजनिक प्रतिक्रिया के आधार पर यह संख्या बढ़ेगी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, "लोगों के लिए विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन एक्सेस करना और कुशलता से समय का उपयोग करना सुविधाजनक होगा।"

सेवाएँ

CSCs में उपलब्ध हैं प्रमुख सेवाएँ

आधार कार्ड और पैन कार्ड के विवरण को अपडेट करने के अलावा इन CSCs को रेलवे टिकट बुक करने, उपयोगिता बिल का भुगतान करने, पासपोर्ट सेवाओं का लाभ उठाने, बैंकिंग सेवाओं, जन्म प्रमाण पत्र का अनुरोध करने और अन्य सुविधाओं के लिए भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके बाद लोगों को इन कामों के लिए यहाँ-वहाँ भटकने की भी ज़रूरत नहीं होगी, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।

वर्तमान स्थिति

वर्तमान में पूरे भारत में मौजूद हैं 3.8 लाख CSCs

बता दें कि वर्तमान में देशभर में लगभग 3.8 लाख CSCs मौजूद हैं, जिनमें से लगभग 74,000 का प्रबंधन VLE (विलेज लेवल एंट्राप्रेन्योर) द्वारा किया जाता है। ग्रामीण स्थानों में CSCs इलेक्ट्रॉनिक रूप से सेवाओं की डिलीवरी के लिए एकल-प्रवेश बिंदु के रूप में कार्य करते हैं, जिसमें पासपोर्ट नामांकन, आधार अपडेट, ट्रेन टिकट बुकिंग, नए जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करना, ऑनलाइन फ़ॉर्म जमा करना और बिल का भुगतान शामिल हैं।