
भारत-पाकिस्तान में जंग जैसे हालात: प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे NSA डोभाल, रक्षा मंत्री की आपात बैठक
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान में जंग जैसे हालात हो गए हैं। पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है। इसका भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इस बीच दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठकों का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं। वे पूरी स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे और अगले कदम की जानकारी देंगे।
रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों संग की आपात बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई है।
वे थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह के साथ बैठक कर रहे हैं।
इससे पहले सिंह ने कहा था, "भारत हमेशा बातचीत के जरिये मुद्दों को सुलझाने में विश्वास रखता है। हालांकि, अगर कोई इस संयम का फायदा उठाने की कोशिश करेगा तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।"
अमेरिका
अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर और शहबाज शरीफ से की बात
तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की है।
उन्होंने दोनों देशों से तनाव को तत्काल कम करने का आह्वान किया है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "विदेश मंत्री ने आज भारतीय विदेश मंत्री से बात की। उन्होंने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया है।"
बयान
जयशंकर बोले- भारत तनाव बढ़ाने के प्रयासों का जवाब देगा
अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा, 'अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया। तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा।'
विदेश मंत्री ने इटली के उप प्रधानमंत्री एंतोनियो तजानी और यूरोपीय संघ (EU) के उपाध्यक्ष काजा कालास से भी बात की।