
भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला किया, बहावलनगर छावनी के पास विस्फोट की आवाज
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि भारत ने लाहौर, इस्लामाबाद और उसके आसपास के इलाकों में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं।
बहावलनगर छावनी के पास जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
घटना के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। मस्जिदों से लाइटें बंद करने की अपील की गई।
हमला
पाकिस्तान ने रात साढ़े 9 बजे शुरू किया था हमला
पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों पर ड्रोन से हमला किया है।
इसके बाद जम्मू में सायरन बजाए गए हैं और बाकी जहों पर ब्लैक आउट किया गया है।
पाकिस्तान ने ये हमला मिसाइल और सुसाइड ड्रोन से किया है, जिसे हवा में ही नष्ट कर दिया गया।
भारत ने पूरे हमले को नाकाम कर दिया है और पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान समेत 8 मिसाइलों को मार गिराया है।
बयान
रक्षा मंत्रालय से आया बयान
एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल करके निशाना बनाया। कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सशस्त्र बलों ने गतिज और गैर-गतिज साधनों के साथ SOP के अनुसार खतरे को बेअसर कर दिया।"