IRCTC एजेंट बनकर करें 80,000 रुपये महीने तक की कमाई, जानें एजेंट बनने की पूरी प्रक्रिया
जब भी ट्रेन से यात्रा का प्लान बनाते हैं, तो IRCTC से ख़ुद या किसी एजेंट की मदद से टिकट बुक करवाया होगा। एजेंट टिकट बुकिंग करके अच्छी कमाई करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप भी आसानी से रेलवे एजेंट बन सकते हैं? जी हाँ, यह एक अच्छा काम तो है ही, साथ ही अच्छी कमाई भी होती है। आपको बता दें IRCTC का अधिकृत एजेंट बनकर आप 80,000 रुपये महीने तक की कमाई कर सकते हैं।
IRCTC एजेंट बनने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
अगर आपके मन में भी IRCTC का अधिकृत एजेंट बनने की इच्छा उत्पन्न हो रही है, तो आपको कुछ दस्तावेज़ों के स्कैन प्रतियों की आवश्यकता होगी। IRCTC का एजेंट बनने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, वैद्य ई-मेल आईडी, फोटो, कार्यालय का पता, प्रमाण पत्र, आवासीय पते का प्रमाण पत्र, घोषणा पत्र और पंजीकृत फ़ॉर्म की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेज़ों के साथ कोई भी IRCTC एजेंट बनने के लिए आवेदन कर सकता है।
समय के हिसाब से पंजीकरण के लिए देना होगा शुल्क
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC का एजेंट बनने के लिए आपको पंजीकरण करवाना होगा, जिसके लिए आपको शुल्क भी देना होगा। एक साल के पंजीकरण के लिए 3,999 रुपये और दो साल के पंजीकरण के लिए 6,999 रुपये शुल्क देना होगा।
IRCTC एजेंट बनने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया
IRCTC का एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन पंजीकरण फ़ॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपको सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों की स्कैन प्रतियों, स्वयं का हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फ़ॉर्म और एक घोषणा पत्र सबमिट करना होगा। दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद IRCTC आपके सभी दस्तावेज़ों को सत्यापित करेगा और ID क्रिएट करने के लिए 1,180 रुपये की माँग करेगा। बिना एजेंट ID के बुकिंग एजेंट बनना संभव नहीं है।
बनाया जाएगा डिजिटल प्रमाणपत्र
ID क्रिएट करने के बाद OTP और वीडियो सत्यापन किया जाएगा, जिसके आधार पर आपके नाम से एक डिजिटल प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद आपके घर कुरियर से USB डोंगल भेजा जाएगा। इस डोंगल में आपका डिजिटल प्रमाणपत्र भी शामिल होगा। अब आपको IRCTC के शुल्क का भुगतान करना होगा। जैसे ही आप IRCTC को शुल्क का भुगतान करते हैं, आपको ई-मेल के माध्यम से IRCTC की महत्वपूर्ण जानकारी भेजी जाएगी।
आसानी से कर सकते हैं किसी व्यक्ति का टिकट बुक
IRCTC द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद आप अधिकृत एजेंट बन जाएँगे। अब आप किसी भी ग्राहक का ऑनलाइन टिकट आसानी से बुक करने के योग्य हैं। एजेंट बनने के बाद आप असीमित संख्या में टिकट बुक कर सकते हैं।
कैसे होती है एजेंट की कमाई
टिकट बुकिंग एजेंट की कमाई कमीशन के माध्यम से होती है। अलग-अलग टिकटों के लिए अलग-अलग कमीशन तय किया गया है। अगर कोई ग्राहक नॉन AC क्लास (SL, 2S) में बुकिंग करवाता है, तो 20 रुपये प्रति PNR कमीशन के तौर पर दिया जाता है। वहीं, AC क्लास (1A, 2A, 3A और CC) के लिए 40 रुपये प्रति PNR कमीशन दिया जाता है। इसके अलावा PG कमीशन के तौर पर टिकट के कुल किराए का 1% दिया जाता है।