भारत-पाक रिश्तों और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में ज्यादा नहीं जानता- भाजपा उम्मीदवार सनी देओल
सनी देओल ने 'बॉर्डर' और 'गदर' जैसी फिल्मों से अपनी एक खास छवि बनाई है। इन दोनों फिल्मों में उन्होंने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले हिंदुस्तानी की भूमिका निभाई है। राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ रही भाजपा ने उनकी इसी छवि को देखते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। अब जब सनी देओल से भारत-पाकिस्तान रिश्तों और एयरस्ट्राइक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है।
एयरस्ट्राइक और भारत-पाक रिश्तों के बारे में सनी को नहीं है जानकारी
NDTV से बात करते हुए सनी ने कहा, "मैं बालाकोट एयरस्ट्राइक और भारत-पाक रिश्तों के बारे में ज्यादा नहीं जानता। मैं यहां लोगों की सेवा करने आया हूं। अगर मैं जीतता हूं तो मेरी कोई राय होगी, अभी कोई राय नहीं है।" उनके इस जवाब के बाद यह सवाल तो उठता है कि जो पार्टी चुनावों में एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान का बार-बार नाम ले रही है, उसके उम्मीदवार की इन पर कोई राय क्यो नहीं है।
फिल्मों में 'लाउड' असल में 'साइलेंट' क्यों?
सनी देओल ने कहा कि फिल्मों और असल जिंदगी का मामला अलग-अलग होता है। आगे उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा फिल्मों में सकारात्मक रोल किए हैं और मेरी भावनाएं भी उसी तरह सकरात्मक हैं।"
'लोगों की सेवा करने आया हूं'
भाजपा के साथ जुड़ने की बात सनी ने कहा, "मैं यहां लोगों से जुड़ने आया हूं। मेरे पिताजी वाजपेयी के साथ थे, मैं मोदीजी के साथ हूं।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े कार्य किए हैं। वो चाहते हैं कि कि वह इसी तरह अच्छे काम करते रहें। राष्ट्र को एकजुट रखते हुए तरक्की की राह पर ले जाना ही एक अच्छे नेता की निशानी है। सनी ने कहा कि वो देश सेवा के लिए काम करना चाहते हैं।
गुरदासपुर से चार बार सांसद रहे थे विनोद खन्ना
यह पहली बार नहीं है जब गुरदासपुर सीट से कोई फिल्मी सितारा चुनाव लड़ रहा है। इससे पहले बॉलीवुड स्टार विनोद खन्ना यहां से चार बार सांसद रह चुके हैं। विनोद खन्ना ने यहां से 1998, 1999, 2004 और 2014 में चुनाव जीता था। उनके निधन के बाद हुए उपचुनावों में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने यह सीट जीती थी। इस बार सुनील जाखड़ का मुकाबला सनी देओल से हो रहा है।
19 मई को पंजाब मे होगी वोटिंग
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होगा। चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के बीच है। भाजपा 3 और SAD 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
सनी देओल को टिकट मिलने से नाराज विनोद खन्ना की पत्नी
सनी देओल को गुरदासपुर से टिकट मिलने से पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार गुरदासपुर सीट से सांसद रहे विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना नाराज हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वो 'ठगा हुआ' महसूस कर रही है और निर्दलीय चुनाव लड़ने के साथ-साथ बाकी विकल्पों पर भी विचार कर रही है। कविता ने कहा कि जो लोग उन्हें सांसद बनते देखना चाहते थे उनकी भावनाओं को नजरअंदाज किया गया है।