
दिल्ली: नरेला में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग; दो की मौत, 18 घायल
क्या है खबर?
दिल्ली के नरेला में आज जूतों की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
18 लोगों को फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकाला गया है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कम से कम 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
आग
जूता फैक्ट्री की दूसरी मंजिल से हुई आग की शुरूआत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नरेला औद्योगिक क्षेत्र के ई ब्लॉक में स्थित तीन मंजिला जूतों की फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर आग लगी और धीरे-धीरे इसने तीसरी मंजिल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।
फायर ब्रिगेड को सुबह लगभग 9:35 बजे घटना की सूचना मिली और तत्काल आग बुझाने की गाड़ियों और बचावकर्मियों को मौके पर भेज दिया गया।
बचावकर्मियों ने धुएं के गुबार के बीच अंदर फंसे लोगों को खिड़कियों के जरिए बाहर निकाला।
ट्विटर पोस्ट
बचावकर्मियों ने बेहोश लोगों को अपने कंधों पर बाहर निकाला
See how an unconscious man is being taken on the shoulders by the fire brigade while carrying out a rescue operation at Narela industrial area after the early morning fire.
— Zafar Abbas (@zafarabbaszaidi) November 1, 2022
Atleast 3 more are fear to be trapped. 2 feared dead in the tragic incident. pic.twitter.com/uXnOzgs8td
कारण
पोलीयूरीथेन मशीन को चालू करने पर लगी आग- पुलिस
दिल्ली पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (DCP) डीके महला ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि उन्हें मिली सूचना के अनुसार, फैक्ट्री में रखी पोलीयूरीथेन मशीन को चालू करने पर हुए धमाके की वजह से फैक्ट्री में आग लगी। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
DCP ने बताया कि फैक्ट्री में से 20 लोगों को निकाला गया था, जिसमें से दो मृत निकले और बाकी घायल हैं।
आग त्रासदी
हालिया समय में दिल्ली में सामने आई हैं आग लगने की कई घटनाएं
बता दें कि हालिया समय में दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
जुलाई में ही शहर के गफ्फार मार्केट में भीषण आग लगने से 15 से ज्यादा दुकानें जल गई थीं। इससे पहले जून में जामिया नगर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग लगने से 100 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए थे।
वहीं मई में मुंडका में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी।
आग से बचाव के उपाय
न्यूजबाइट्स प्लस
इमारत में आग लगने पर आप ये कर सकते हैं-
अगर आपके आसपास आग बुझाने का कोई यंत्र है तो उससे आग बुझाने की कोशिश करें।
इमारत का फायर अलार्म सक्रिय कर दें और फायर ब्रिगेड को सूचना दें।
आग लगने पर बिजली बंद कर दें और जिस जगह आग लगी है, वहां से सामान हटा दें।
इमारत से बाहर आने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
धुएं से घिरने पर जमीन पर लेट जाएं।