आतंकी मसूद अजहर का भतीजा हो सकता है पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड, जांच में जुटी एजेंसियां
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भतीजे मोहम्मद उमैर का नाम सामने आ रहा है। मोहम्मद उमैर, मसूद के बड़े भाई अथर इब्राहिम का बेटा है। हालांकि, अभी तक जांच में लगी एजेंसियों के हाथ खाली हैं और उनसे इससे जुड़े बड़े सबूत नहीं मिले हैं। बता दें, CRPF के काफिले पर हुए हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
सुरक्षाबलों के हाथों ढेर हो चुके हैं मसूद के दो भतीजे
मसूद अजहर इससे पहले अपने दो भतीजों को कश्मीर में भेज चुका है। इनमें से एक ताल्हा राशिद को सुरक्षाबलों ने अक्तूबर, 2017 में ढेर किया था। दूसरे उस्मान हैदर को पिछले साल मार गिराया गया था।
CRPF काफिले में आतंकी ने घुसा दी थी विस्फोटकों से भरी गाड़ी
बीती 14 फरवरी को जम्मू से श्रीनगर जा रहे CRPF के काफिले पर हमला किया गया था। इस हमले को अंजाम देने वाले आंतकी का नाम आदिल अहमद डार था। आदिल ने विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो CRPF बस से टकरा दी थी। इससे घटनास्थल पर जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका इतना जोरदार था कि जवानों से भरी बस के परखच्चे उड़ गए। हमले के बाद आतंकियों ने काफिले पर गोलीबारी भी की।
स्कूल ड्रॉपआउट था आतंकी आदिल
इस कायराना हरकत को अंजाम देने वाले आदिल की उम्र 22 साल थी। वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गुंडीबाग गांव का रहने वाला था। यह गांव हमले की जगह से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। 12वीं में पढ़ने वाला आदिल अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर आंतकी संगठन के साथ जुड़ गया था। उसने मार्च 2017 में स्कूल छोड़ दिया था। उसका एक भाई भी आतंकी था, जिसे सुरक्षाबलों ने एनकाउंट में मार गिराया था।
दुनियाभर ने की हमले की निंदा
CRPF के काफिले पर हुए हमले की दुनियाभर में निंदा की गई है। संयुक्त राष्ट्र ने भी इस कायराना वारदात की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वो उम्मीद करता है कि इसके दोषियों को उचित सजा दी जाएगी। अमेरिका, रूस, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, इजरायल और फ्रांस समेत दुनियाभर के कई देशों ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में वे भारत के साथ खड़े हैं।
भारत को मिला अमेरिका का समर्थन
पुलवामा में हुए हमले के बाद अमेरिका ने भारत के प्रति समर्थन जताया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बॉल्टन ने कहा कि भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है और अमेरिका इस मामले में भारत के साथ है। बॉल्टन ने अजित डोभाल से फोन पर बातचीत कर हमले पर शोक जताया। बॉल्टन ने कहा कि अमेरिका, भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।
इस खबर को शेयर करें