LOADING...
मध्य प्रदेश: मंदसौर में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल
मध्य प्रदेश के मंदसौर में बाइक को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिरी कार

मध्य प्रदेश: मंदसौर में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल

Apr 27, 2025
08:10 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के चकरिया गांव में बाइक को टक्कर मारने के बाद एक तेज रफ्तार कार पास स्थित कुएं में जा गिरी। इससे 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शवों को मोर्चरी में रखवाकर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया।

हादसा

कैसे हुआ यह भीषण हादसा?

पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक आनंद ने बताया कि बूढ़ा-टकरावत फंटे पर रविवार दोपहर 12 सवारियों से भरी बेकाबू ईको वैन ने पहले बाइक को टक्कर मारी। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। इसके बाद कार पास स्थित कुएं में जा गिरी। इसके बाद कार से LPG गैस लीक होने से सवारियों का दम घुटने लगा। इस पर मनोहर सिंह नामक स्थानीय व्यक्ति बचाव के लिए कुएं में कूदा, लेकिन दम घुटने से उसकी भी मौत हो गई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कार को कुएं से बाहर निकालने के बाद का वीडियो

बचाव

क्रेन के मदद से कार को कुएं से बाहर निकाला

SP आनंद ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कुएं में गिरी कार को बाहर निकाला और सभी लोगों को मंदसौर अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 साल की बच्ची समेत 4 लोगों का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि पृथम दृष्टया हादसे का कारण चालक का वैन पर से नियंत्रण खोना माना जा रहा है। हालांकि, जांच के बाद वास्तविक कारण सामने आएगा।

मौत

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

SP आनंद ने बताया कि मृतकों में डोरवाड़ी गांव निवासी मनोहर सिंह (बचाव के लिए कुएं में कूदने वाला), सीतामऊ निवासी बाइक सवार गोबर सिंह, रतलाम जिले के जोगिपिपलिया गांव निवासी कार सवार कन्हैयालाल कीर, नागू सिंह, खोजनखेड़ा निवासी पवन कीर, आशा बाई, मधु बाई, मंगू बाई, राम कुंवर और रतलाम निवासी धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।