महाराष्ट्र के बुलढाणा में 2 बसों में टक्कर; कम से कम 6 की मौत, 25 घायल
महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक सड़क दुर्घटना में 2 महिलाओं समेत करीब 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 2 बसों के आमने-सामने टकराने से ये हादसा हुआ, जिसमें 25 यात्री घायल हुए हैं। हादसा शनिवार रात 2.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर मलकापुर कस्बे के पास एक फ्लाइओवर पर हुआ। घायलों में 4 से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बस अमरनाथ यात्रा से लौटकर हिंगोली जा रही थी। दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी। नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान वह सामने से आ रही बस से टकरा गई। एक बस रॉयल ट्रेवल्स और दूसरी बालाजी ट्रेवल्स की बताई जा रही है।
32 लोगों का गुरुद्वारे में किया गया प्राथमिक उपचार
हादसे में मामूली घायल हुए 32 लोगों को एक नजदीकी गुरुद्वारे में प्राथमिक उपचार दिया गया। अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस के ड्राइवर की भी हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की एक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सफेद रंग की दूसरी बस के अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। घटना के बाद सड़क पर यातायात प्रभावित होने की वजह से जाम भी लग गया था। फिलहाल दोनों बसों को सड़क से हटा दिया गया है और यातायात शुरू कर दिया गया है। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
बुलढाणा में सड़क हादसे में हुई थी 25 की मौत
1 जुलाई को बुलढाणा में बस में आग लगने से 26 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। बस में कुल 32 लोग सवार थे। बस नागपुर से समृद्धि राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए पुणे की ओर आ रही थी। तभी रात करीब 2 बजे बुलढाणा में सिंदखेड़ राजा के पास बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे डीजल टैंक फट गया और बस में आग लग गई।