Page Loader
IRCTC: चलती ट्रेन में ऑनलाइन खाना कैसे मंगाए? यहाँ से जानें

IRCTC: चलती ट्रेन में ऑनलाइन खाना कैसे मंगाए? यहाँ से जानें

Apr 04, 2019
08:35 pm

क्या है खबर?

रेल यात्रियों के लिए खानपान के अनुभव को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप्लिकेशन आपको किसी भी रेलवे स्टेशन पर स्थानीय रेस्टोरेंट से आपका पसंदीदा भोजन ऑर्डर करने की सुविधा देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप्लिकेशन से ऑर्डर किए गए भोजन को आपकी सीट पर पहुँचाया जाता है। आइए इसके बारे में जानें सब कुछ।

जानकारी

कैसे डाउनलोड करें यह ऐप

अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप डाउनलोड करने के लिए, इस लिंक पर क्लिक करें, और ऐप्पल डिवाइस के लिए, इस लिंक पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी से पंजीकरण करें और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लें।

उपयोग

ऐप का इस्तेमाल करके कैसे दें खाने का ऑर्डर

सबसे पहले अपना PNR नंबर डालें और खाने की चीज़ों का चुनाव करें। खाने की चीज़ों को चुनकर ऐप के वर्चुअल कार्ट में उन्हें एड करें। अब अपने ऑर्डर का रिव्यू करें और ऑर्डर कंफर्म करें। उसके बाद आपको अपना विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर और सीट नंबर आदि देना होगा। अंत में भुगतान करें और आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा। सफलता पूर्वक ऑर्डर करने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा।

सुविधा

इस ऐप्लिकेशन की कुछ मुख्य विशेषताएँ

1) 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप PNR द्वारा भोजन खोजने की सुविधा देती है। 2) यह ऐप आपको अपनी पसंद के भोजन को चुनने, देखने और प्लेस किए गए ऑर्डर को कैंसल करने की सुविधा देती है। 3) ईमेल और SMS के माध्यम से यात्री को ऑर्डर की जानकारी और OTP भेजा जाता है। 4) PNR कैंसल होने की स्थिति में भोजन ख़ुद कैंसल हो जाता है। 5) यात्री अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान कैश या कार्ड से कर सकते हैं।