जम्मू-कश्मीर: कठुआ में दूसरा आतंकवादी मार गिराया गया, एक जवान भी शहीद
जम्मू-कश्मीर में लगातार 3 आतंकी हमले के बीच बुधवार को सुरक्षा बलों ने कठुआ में दूसरे आतंकी को मार गिराया है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुए हैं। आतंकवादी के पास से अमेरिका निर्मित हथियार एम4 बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में और आतंकवादी छिपे होने की सूचना है। फिलहाल सैदा सुखल गांव में अभियान चलाया जा रहा है।
एक दिन पहले मारा गया पाकिस्तानी आतंकवादी
मंगलवार को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक गांव में हमला कर नागरिक को घायल कर दिया था। आतंकी घुसपैठ की सूचना पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान एक आतंकी मारा गया था। उसने पुलिस पर ग्रेनेड फेंकने की भी कोशिश की थी। आतंकी के पास से एक AK47 राइफल बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस ने अन्य आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को संदेह है कि इलाके में और आतंकी हैं।
डोडा में मुठभेड़ के दौरान 6 सुरक्षाकर्मी घायल
रियासी और कठुआ के अलावा डोडा जिले में भी आतंकी हमला हुआ है। बुधवार को भारतीय सेना के अस्थायी संचालन बेस (TOB) पर गोलीबारी की गई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) का एक जवान शहीद हुआ है। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने ली है, जिसका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है। बता दें कि आतंकियों ने रियासी में तीर्थय़ात्रियों की बस को भी निशाना बनाया था।