तेलंगाना: भीषण गर्मी से रंगारेड्डी जिले के तालाबों की मर रहीं मछलियां, किसानों को भारी नुकसान
तेलंगाना में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे झीलों और तालाबों की मछलियां मर रही हैं और मछली पालक किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। पत्रकार सुधाकर उदुमुला द्वारा एक्स पर साझा जानकारी के मुताबिक, रंगारेड्डी जिले में बढ़ते तापमान के कारण पोलकम्मा चेरुवु और कामुनी चेरुवु झीलों में पानी खतरनाक रूप से गर्म हो गया है। इससे काफी मछलियां मर गई हैं। कई अन्य तालाबों में भी स्थिति काफी विकट है।
2 टन मछलियां मरने की संभावना
स्थानीय तेलुगु मीडिया के मुताबिक, गर्मी से करीब 2 टन मछलियों के मरने की संभावना है। दोनों झीलों से करीब 200 परिवार अपनी आजीविका चलाते हैं। किसानों का कहना है कि पानी की कमी होने के बावजूद उन्होंने काफी मेहनत की थी, लेकिन मछलियों के मरने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने राहत के लिए जिला प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है।
तेलंगाना में पड़ रही है भीषण गर्मी
तेलंगाना के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आसपास बना हुआ है। राजधानी हैदराबाद में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है। यहां के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि गर्मी में तालाबों और झीलों का पानी तेजी से सड़ता है, जिससे घुलित ऑक्सीजन के स्तर में कमी आती है और मछलियां मरती हैं।