उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से खुलेंगे इंटरमीडिएट स्कूल, 1 सितंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटी
कोरोना वायरस के दैनिक मामले लंबे समय तक कम बने रहने के बाद अब राज्य सरकारों ने स्कूलों को खोलने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश सरकार ने मध्य अगस्त से राज्य के इंटरमीडिएट स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी 1 सितंबर से खुल सकेंगे। लंबे समय से कोरोना वायरस के दैनिक मामले 100 से कम रहने के बाद राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है।
16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से इंटरमी़डिएट स्कूल खोले जाएंगे। हालांकि कुछ पाबंदियां भी लगाई गई हैं और एक दिन 50 प्रतिशत छात्र ही स्कूल आ सकेंगे। इसका मतलब छात्रों को एक-एक दिन छोड़कर स्कूल आना होगा। इसी तरह कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को 1 सितंबर से खुलने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने उनसे 5 अगस्त से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।
स्कूल में प्रवेश के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र अनिवार्य
सभी स्कूलों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा। छात्रों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। स्कूल आने के लिए छात्रों को अभिभावकों की लिखित सहमति लेनी होगी। बिना सहमति के स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इन राज्यों में खोले जा चुके हैं स्कूल
बिहार में 6 जुलाई से कक्षा 11-12वीं, हरियाणा में 16 जुलाई से कक्षा नौ से 12वीं तक, चंडीगढ़ और पुडुचेरी में 19 जुलाई से कक्षा नौ से 12वीं तक, महाराष्ट्र में 15 जुलाई से कक्षा आठ से 12वीं तक और आंध्र प्रदेश में 16 जुलाई से स्कूल खोले जा चुके हैं। इसी तरह गुजरात में 26 जुलाई से कक्षा नौ से 12वीं तक और ओडिशा और मध्य प्रदेश में 26 जुलाई से 11-12वीं के स्कूलों को खोला जा चुका है।
इन राज्यों में आज से खुले स्कूल
इसी तरह हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल खोल दिए गए हैं। वहीं पंजाब में तो आज से सभी कक्षाओं के स्कूल खुल गए हैं। सरकार ने स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और स्कूल परिसर के अंदर कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार को बनाए रखना के निर्देश दिए हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने भी स्कूल खोलने पर अभिभावकों, छात्रों और स्कूल प्रशासनों की राय मांगी है।
उत्तर प्रदेश में क्या है महामारी की स्थिति?
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण खराब हुई स्थिति अब सुधर गई है। रविवार को यहां 36 नए मामले सामने आए और 7 मरीजों की मौत हुई। बीते लगभग 20 दिन से यहां 100 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में अभी तक कुल 17.08 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 22,763 मरीजों की मौत हुई है। सरकार पर मौतें और मामले छिपाने के आरोप भी लग रहे हैं।