उत्तर प्रदेश के दौरे शुरू करेंगे मोदी समेत तमाम शीर्ष भाजपा नेता, विधानसभा चुनाव पर नजर
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के बड़े नेता जुलाई से उत्तर प्रदेश के दौरे शुरू कर रहे हैं। बताया जा रहा है चुनावों तक पार्टी के वरिष्ठ नेता नियमित तौर पर दौरे कर विकास और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं को बड़े नेताओं के दौरों के लिए तैयारी करने को कहा गया है।
चुनावों तक हर महीने उत्तर प्रदेश जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
TOI ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी नहीं जा पाए प्रधानमंत्री मोदी भी जुलाई से हर महीने उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अगले महीने से उत्तर प्रदेश के दौरें शुरू कर देंगे। हर 15 दिन में पार्टी का एक वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश की यात्रा करेगा।
सोमवार को योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे प्रदेश प्रभारी
भाजपा के महासचिव बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह सोमवार को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। बता दें कि पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही अगले विधानसभा चुनावों में उतरने का फैसला किया है। दिल्ली से जाने वाले ये दोनों नेता सोमवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक में चुनावों को देखते हुए संगठन की गतिविधियां और राज्य के मंत्रीमंडल विस्तार के बारे में चर्चा कर सकते हैं।
संगठन में जोश फूंकने के लिए प्रधानमंत्री के दौरे जरूरी- सूत्र
पार्टी से जुड़े एक नेता ने बताया कि मंत्रियों को अपने इलाकों के गांवों में जाकर लोगों से सीधा संपर्क करने को कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि भले ही पार्टी योगी आदित्यनाथ को आगे रखकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे संगठन में जोश फूंकने के लिए जरूरी हैं। हालांकि, उनकी रैलियां आधिकारिक तौर पर समीक्षा कार्यों के लिए होगी, लेकिन वो इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
संगठन के कामों के लिए होंगे नड्डा और शाह के दौरे
दूसरी तरफ जेपी नड्डा और अमित शाह के दौरे मुख्य तौर पर संगठन में जान फूंकने के लिए होंगे। राज्य स्तरीय नेताओं को बड़े नेताओं के दौरों के लिए तैयारियां करने को कहा गया है। NDA की सहयोगी पार्टियों अपना दल और निषद पार्टी के नेताओं को भी इन कामों में शामिल करने के लिए कहा गया है। बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री के करीबी एके शर्मा को उत्तर प्रदेश भाजपा का उपाध्यक्ष बनाया गया है।