जल्द शुरू होने वाली है देश की पहली वाटर मेट्रो, इस शहर में होगी चालू
अब तक आपने पटरी पर मेट्रो चलते हुए देखी है, लेकिन क्या आपने पानी पर मेट्रो चलते हुए देखी है? शायद नहीं देखी होगा, क्योंकि अब तक कहीं पानी पर मेट्रो चलती ही नहीं है। लेकिन जल्द ही केरल के कोच्चि में पानी पर वाटर मेट्रो को चलते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, कोच्चि शहर में देश की पहली वाटर मेट्रो चलने का रास्ता साफ़ हो गया है। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पर्यावरणीय मंज़ूरी दे दी है।
वाटर मेट्रो से हो पाएगा 10 द्वीपों के 38 टर्मिनल के बीच संपर्क
जानकारी के अनुसार, केरल के कोच्चि में वाटर मेट्रो 16 रूटों पर चलेगी। इसके ज़रिए कोच्चि के आस-पास बसे 10 द्वीपों के 38 टर्मिनल के बीच संपर्क हो सकेगा। इनमें से 18 टर्मिनल को मुख्य बोट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इस साल के दिसंबर तक यह सेवा शुरू हो सकती है। बता दें कि यह प्रोजेक्ट 819 करोड़ रुपये का है। मेट्रो के लिए 78 इको-फ़्रेंडली, तेज और एयर-कंडीशंड बड़ी नावें तैयार की जा रही हैं।
बैटरी से चलेंगी इको-फ़्रेंडली नाव
पिछले साल की योजना के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में दो तरह की नाव होंगी। इन्हें फाइबर रिइंफ़ोर्स्ड प्लास्टिक से बनाया जाएगा। इको-फ़्रेंडली ये नाव बैटरी से चलेंगी। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने चार कंपनियों को नाव बनाने का ठेका दिया है। ये नाव एक द्वीप से दूसरे द्वीप तक चलेंगी और लगभग 76 किलोमीटर तक का सफ़र करेंगी। पहले नावों को केवल 15 रूटों पर चलाया जाना था, लेकिन अब इन्हें 16 रूटों पर चलाया जाएगा।
जर्मन बैंक KFW की मदद से तैयार हो रहा है प्रोजेक्ट
ख़बरों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए पिछले कई सालों से काम हो रहा है। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने पहले इसे अप्रैल, 2019 में ही चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन फिर इसे अक्टूबर, 2019 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। यह प्रोजेक्ट जर्मन बैंक KFW के वित्तीय मदद से तैयार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जर्मन बैंक इस प्रोजेक्ट में 582 करोड़ रुपये लगा रही है।
वाटर मेट्रो से होगा लगभग एक लाख लोगों को फ़ायदा
बता दें कि वाटर मेट्रो शुरू होने के बाद से कोच्चि के आसपास के द्वीपों पर रहने वले लगभग एक लाख लोगों को फ़ायदा होगा। इससे उनके जीवनस्तर में भी सुधार होने की उम्मीद है।