व्यक्ति ने बनाई "टार्जन" बाइक, आवाज़ सुनकर पैसे देता है बाइक पर लगा ATM, देखें वीडियो
क्या है खबर?
आज के समय में आपको दुनिया में तरह-तरह की अनोखी चीज़ें देखने को मिल जाएँगी, लेकिन आज हम आपको जिस चीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, यक़ीनन आपने उसकी कल्पना भी नहीं की होगी।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं आवाज़ सुनकर पैसे देने वाले ATM के बारे में।
दरअसल एक व्यक्ति ने अपनी बाइक पर एक ऐसा ATM बनाया है, जो आवाज़ सुनकर पैसे देता है। इसके साथ ही बाइक में कई और ख़ूबियाँ भी हैं।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है कि भारत "जुगाड़" का देश है। यहाँ कठिन से कठिन और नामुमकिन काम भी जुगाड़ की मदद से आसानी से संभव हैं।
ऐसा ही एक जुगाड़ बरेली के मोहम्मद सईद नाम के एक बुज़ुर्ग ने बनाया है। जो काम अमेरिका जैसा देश भी नहीं कर पाया, वो काम घूम कर आँखों की दवाई बेचने वाले सईद ने कर दिखाया।
इस समय उनके कारनामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ख़ूबी 1
अपने आप ATM बॉक्स से बाहर निकल आते हैं सिक्के
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अपनी लाल रंग की बाइक के साथ खड़ा है और एक व्यक्ति उनका वीडियो बना रहा है।
बाइक के सामने यानी हेडलाइट के अगल-बगल दो बक्से लगे हुए हैं, जिनमें से एक पर ATM लिखा हुआ है।
जब सईद ने कहा कि पाँच रुपये दो, तो ATM बॉक्स से अपने आप पाँच का सिक्का निकल कर बाहर आता है।
इस बाइक पर छोटा पंखा भी लगा है।
ख़ूबी 2
242 किलो है बाइक का वजन, फिर भी आसानी से होती है ऑपरेट
केवल यही नहीं, दोनों बॉक्स में स्पीकर भी लगा हुआ है। जब सईद ने कहा, "इन्हें गाना सुनाओ", तो अपने आप गाना बजने लगता है और स्पीकर के आगे हाथ ले जाने से गाना बंद भी हो जाता है।
सईद के अनुसार, यह विश्व का पहला ATM है, जो आवाज़ सुनकर पैसे देता है।
सईद ने बाइक के बारे में बताया कि इसका वजन 242 किलो है, उसके बाद भी इसे ऑपरेट करने में कोई परेशानी नहीं होती है।
ख़ूबी 3
"टार्जन" कहते ही अपने आप स्टार्ट हो जाती है बाइक
आपको जानकर काफ़ी हैरानी होगी कि स्टैंड लगी बाइक को उन्होंने बड़ी आसानी से उतार दिया।
जब उन्होंने बाइक के हैंडल को पकड़ने के लिए अपना हाथ आगे किया तो बाइक स्टैंड से उतर गई और जब उन्होंने अपना हाथ पीछे किया तो बाइक का स्टैंड लग गया। यह किसी चमत्कार से कम नहीं लगता है।
इसके अलावा बाइक सईद की आवाज़ सुनकर ही स्टार्ट हो जाती है। जब उन्होंने "टार्जन" कहा तो बाइक अपने आप स्टार्ट हो गई।
ख़ूबी 4
हाथ के इशारों से भी स्टार्ट हो जाती है बाइक
इसके अलावा बाइक को वो अपने हाथ के इशारों से भी स्टार्ट कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने ये कारनामा आख़िर कैसे किया, तो आपको बता दें कि इसके बारे में अभी हमें भी जानकारी नहीं है।
लेकिन एक बात तो तय है कि मोहम्मद सईद ने जिस तकनीक से अपनी बाइक को बनाया है, उसके बारे में आम आदमी क्या अमेरिका जैसा देश भी नहीं सोच सकता है।