लद्दाख: भारतीय इलाके में आए चीनी सैनिक को सेना ने हिरासत में लिया, वापस भेजा जाएगा
भारतीय सेना ने सोमवार सुबह लद्दाख के डेमचोक इलाके से एक चीनी सैनिक वांग या लोंग को हिरासत में लिया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के इस सैनिक के पास कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। हिरासत में लिया गया सैनिक चीनी सेना में कॉरपोरल रैंक पर है और शांगजी इलाके का रहना वाला है। वह सेना में हथियारों की मरम्मत का काम करता है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारतीय सेना ने मुहैया कराए गर्म कपड़े और खाना
भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वांग या लोंग नामक एक चीनी सैनिक सोमवार सुबह हिरासत में लिया गया था। भारतीय सेना ने उसे अत्याधिक ठंडे मौसम की मार से बचाने के लिए ऑक्सीजन, गर्म कपड़े और खाना दिया। चीनी सेना की तरफ से भी उसके लापता हुए सैनिक का पता लगाने के लिए निवेदन प्राप्त हुआ है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे चुशूल-मोल्डो प्वाइंट पर चीन को सौंप दिया जाएगा।
पूछताछ में पूछी गई भारतीय इलाके में आने की वजह
सूत्रों ने कहा, ''हो सकता है कि यह सैनिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया हो। पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद उसे स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार चीनी सेना को वापस किया जाएगा।'' हिरासत में लेने के बाद भारतीय सेना ने उससे भारत आने की वजह पूछी है। बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक के पास से कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। हालांकि, सेना के बयान में इनका जिक्र नहीं है।
सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देश कर रहे बातचीत
चीनी सैनिक के डेमचोक में आने की घटना ऐसे समय घटी है, जब दोनों देशों के बीच जारी सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत की प्रक्रिया चल रही है। सेना से लेकर सरकार के स्तर पर यह बातचीत हो रही है। इसे लेकर दोनों देशों के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भी मुलाकात कर चुके हैं। हाल ही में 12 अक्टूबर को भारत और चीन के सैन्य कमांडरों की सातवीं बैठक हुई थी।
बातचीत जारी रखने को तैयार हुए दोनों देश- बयान
बैठक के बाद जारी संयुक्त प्रेस बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष मुद्दे के समाधान के लिए सैन्य और राजनयिक माध्यमों से बातचीत जारी रखने और 'जल्द से जल्द' सैनिकों को पीछे हटाने के ऐसे समाधान पर पहुंचने को तैयार हुए हैं, जो दोनों को मंजूर हो। दोनों पक्ष मानते हैं कि यह बैठक सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमतियों को ईनामदारी से लागू करने पर सहमति बनी।
चार जगहों पर आमने-सामने हैं भारत और चीन
बता दें कि भारत और चीन के बीच अप्रैल से LAC पर तनाव बना हुआ है और अभी चार जगहों पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं। इनमें देपसांग, गोगरा, पैंगोंग झील का फिंगर्स एरिया और चुशूल सब-सेक्टर शामिल हैं। पहले तीन इलाकों में चीन ने LAC पार करके भारतीय इलाके पर कब्जा कर रखा है। अभी दोनों देशों के लगभग 60,000-60,000 सैनिक LAC पर तैनात हैं और कुछ जगह उनके बीच मात्र कुछ सौ मीटर का फासला है।